हेमिल्टन: पहले टेस्ट में हार चुकी इंग्लैंड को न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन तब झटका लगा जब बेन स्टोक्स की घुटने की चोट सामने आई. स्टोक्स मैच के पहले दिन दो ओवर ही डाल पाए और उनका अब इस मैच में गेंदबाजी कर पाना संदिग्ध माना जा रहा है.
हरफनमौला खिलाड़ी स्टोक्स ने जैसे ही अपने दूसरे ओवर की अंतिम गेंद डाली वे दर्द से कराहते नजर आए. उन्होंने अपना बायां घुटना पकड़ा और वे उसे झटका देते दिखे. वे असहज नजर आ रहे थे लेकिन वे मैदान के बाहर नहीं गए. वे इसके बाद पूरे दिन मैदान में फील्डिंग करते रहे लेकिन वे पूरी तरह स्वस्थ नहीं दिख रहे थे.
यह पहला मौका नहीं है जब स्टोक्स घुटने कि चोट की वजह से परेशान हुए हैं. मई 2016 में भी उन्हें घुटने की समस्या हुई थी जिसके बाद उनकी सर्जरी हुई थी.
इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) की तरफ से बताया गया कि बेन को बाएं घुटने में दर्द हो रहा था और दिन के खेल के बाद इस बात का पता लगाया जाएगा कि वे इस मैच में गेंदबाजी कर पाएंगे या नहीं, उन्हें दूसरे ओवर के दौरान ही दर्द होना शुरू हो गया था.
न्यूजीलैंड ने की ठोस शुरूआत
इस मैच में सलामी बल्लेबाज टॉम लाथम के बेहतरीन शतक के दम पर न्यूजीलैंड ने पहले दिन अच्छा स्कोर बना लिया है. पहले दिन का खेल हालांकि बारिश से बाधित रहा. लाथम के नाबाद 101 रनों के दम पर किवी टीम ने पहले दिन का अंत तीन विकेट के नुकसान पर 173 रनों के साथ किया. पहले दिन सिर्फ 54.3 ओवरों का खेल हो सका.