चंडीगढ़: किंग्स इलेवन पंजाब ने फरवरी में पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए पंजाब और हिमाचल के पांच सीआरपीएफ जवानों के परिवारों को पांच-पांच लाख रुपये की सहायता राशि दी.
गौरतलब है कि पिछले महीने जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आतंकी हमले में 40 जवान शहीद हुए थे जिसमें से पांच का संबंध पंजाब और हिमाचल से था.
टीम के कप्तान रविचंद्रन अश्विन और सीआरपीएफ के डीआईजी वीके कौंदल की मौजूदगी में शहीद जवानों जयमल सिंह, सुखजिंदर सिंह, मनिंदर सिंह, कुलविंदर सिंह और तिलक राज के परिवारों को चेक दिए गए .