ETV Bharat / sports

एक मैच के लिए ठीक है, आगे ऐसा विकेट नहीं देखना चाहता : केवन पीटरसन - kevin pietersen news

पीटरसन ने मैच समाप्त होने के बाद हिंदी में ट्वीट किया, "एक मैच के लिये ऐसा विकेट ठीक है जहां बल्लेबाज के कौशल और तकनीक का टेस्ट होता है लेकिन मैं इस तरह का विकेट और नहीं देखना चाहता और मुझे लगता है कि सारे खिलाड़ी भी नहीं चाहते. बहुत अच्छे, इंडिया."

kevin pietersen
kevin pietersen
author img

By

Published : Feb 26, 2021, 1:21 PM IST

अहमदाबाद : इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने भारतीय टीम प्रबंधन से चौथे टेस्ट मैच के लिये टर्निंग विकेट नहीं बनवाने का आग्रह करते हुए कहा कि खिलाड़ी भी ऐसा नहीं चाहते हैं.

भारत ने यहां नरेंद्र मोदी स्टेडियम में तीसरा टेस्ट मैच गुरुवार को यहां दूसरे दिन ही 10 विकेट से जीतकर चार मैचों की श्रृंखला में 2-1 से बढ़त बनाकर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की तरफ मजबूत कदम बढ़ाए.

पीटरसन ने मैच समाप्त होने के बाद हिंदी में ट्वीट किया, "एक मैच के लिये ऐसा विकेट ठीक है जहां बल्लेबाज के कौशल और तकनीक का टेस्ट होता है लेकिन मैं इस तरह का विकेट और नहीं देखना चाहता और मुझे लगता है कि सारे खिलाड़ी भी नहीं चाहते. बहुत अच्छे, इंडिया."

  • Ek match ke liye aesa wicket theek hai jaha ballebaaz ki skill aur takaneek ka test hota hai . LEKIN main iss tara ka wicket aur nahi dekhna chahta aur mujhe lagta hai ki saare khiladi bhi nahi chahte . Bohut ache , india 🇮🇳 🙏

    — Kevin Pietersen🦏 (@KP24) February 25, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह ने भी इस पिच की प्रकृति पर निराशा व्यक्त की.

उन्होंने ट्वीट किया, "मैच दो दिन में समाप्त हो गया, पक्के तौर पर नहीं कह सकता कि यह टेस्ट क्रिकेट के लिये अच्छा है. अगर अनिल कुंबले और हरभजन सिंह इस तरह के विकेट पर गेंदबाजी करते तो उनके नाम पर 1000 और 800 विकेट दर्ज होते. फिर भी अक्षर, अश्विन को बधाई। इशांत शर्मा को 100वें टेस्ट मैच की बधाई."

यह भी पढ़ें- बल्ले से प्रदर्शन नहीं कर पाने के बावजूद खुश अक्षर पटेल, कहा- गेंद से अपना योगदान देकर खुश

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वान ने भी पिच पर नाखुशी जताई. उन्होंने मजाकिया अंदाज में ट्वीट किया, "अगर इस तरह की पिचें तैयार की जाती है तो मेरे पास जवाब है कि यह कैसे काम कर सकता है. टीमों को तीन पारियां खेलने के लिये दो."

अहमदाबाद : इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने भारतीय टीम प्रबंधन से चौथे टेस्ट मैच के लिये टर्निंग विकेट नहीं बनवाने का आग्रह करते हुए कहा कि खिलाड़ी भी ऐसा नहीं चाहते हैं.

भारत ने यहां नरेंद्र मोदी स्टेडियम में तीसरा टेस्ट मैच गुरुवार को यहां दूसरे दिन ही 10 विकेट से जीतकर चार मैचों की श्रृंखला में 2-1 से बढ़त बनाकर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की तरफ मजबूत कदम बढ़ाए.

पीटरसन ने मैच समाप्त होने के बाद हिंदी में ट्वीट किया, "एक मैच के लिये ऐसा विकेट ठीक है जहां बल्लेबाज के कौशल और तकनीक का टेस्ट होता है लेकिन मैं इस तरह का विकेट और नहीं देखना चाहता और मुझे लगता है कि सारे खिलाड़ी भी नहीं चाहते. बहुत अच्छे, इंडिया."

  • Ek match ke liye aesa wicket theek hai jaha ballebaaz ki skill aur takaneek ka test hota hai . LEKIN main iss tara ka wicket aur nahi dekhna chahta aur mujhe lagta hai ki saare khiladi bhi nahi chahte . Bohut ache , india 🇮🇳 🙏

    — Kevin Pietersen🦏 (@KP24) February 25, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह ने भी इस पिच की प्रकृति पर निराशा व्यक्त की.

उन्होंने ट्वीट किया, "मैच दो दिन में समाप्त हो गया, पक्के तौर पर नहीं कह सकता कि यह टेस्ट क्रिकेट के लिये अच्छा है. अगर अनिल कुंबले और हरभजन सिंह इस तरह के विकेट पर गेंदबाजी करते तो उनके नाम पर 1000 और 800 विकेट दर्ज होते. फिर भी अक्षर, अश्विन को बधाई। इशांत शर्मा को 100वें टेस्ट मैच की बधाई."

यह भी पढ़ें- बल्ले से प्रदर्शन नहीं कर पाने के बावजूद खुश अक्षर पटेल, कहा- गेंद से अपना योगदान देकर खुश

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वान ने भी पिच पर नाखुशी जताई. उन्होंने मजाकिया अंदाज में ट्वीट किया, "अगर इस तरह की पिचें तैयार की जाती है तो मेरे पास जवाब है कि यह कैसे काम कर सकता है. टीमों को तीन पारियां खेलने के लिये दो."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.