कोलकाता : बनर्जी ने कहा कि अगर भारतीय टीम चाहती है कि धोनी के बल्ले से सर्वश्रेष्ठ निकले तो चयनकर्ताओं को उनके वर्कलोड का ध्यान रखना चाहिए. धोनी ने वेस्टइंडीज दौरे से खुद को अलग रखा है और दो महीने तक आराम करने का फैसला किया है.
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने के लिए फिट
बनर्जी ने एक वेबसाइट से कहा, "धोनी में अभी भी क्रिकेट बचा है. मुझे पता है कि वह अभी भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने के लिए फिट हैं." भारत के विश्व कप से बाहर होने के बाद धोनी की संन्यास को लेकर काफी बातें की जा रही है.
![महेंद्र सिंह धोनी](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/3899843_msd-dhoni.jpg)
बनर्जी ने कहा, "मुझे लगता है कि चयनकर्ताओं को धोनी से बात करनी चाहिए और चीजें साफ करनी चाहिए. मैं धोनी को बचपन से ही जानता हूं. मुझे भी नहीं पता कि वह कब संन्यास लेंगे, इसलिए मुझे इस बारे में कुछ नहीं पता है लेकिन इस समय वो फिट लग रहे हैं और अपने खेल का आनंद ले रहे हैं."
धोनी का अच्छे से मैनेज करना चाहिए
ये पूछे जाने पर कि ऋषभ पंत जैसे युवा विकेटकीपर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं, धोनी के बचपन के कोच ने कहा, "पंत को मार्गदर्शन की जरूरत है और धोनी से अच्छा उनका कौन मार्गदर्शन कर सकता है. ये मेरा निजी विचार है."
आर्मी के खातिर धोनी ने विंडीज टूर पर जाने से किया मना, दो महीने के लिए होंगे व्यस्त
उन्होंने कहा, "मुझे नहीं पता कि बीसीसीआई क्या करेगा लेकिन अगर आप मुझसे पूछते हैं तो उन्हें धोनी टी-20 विश्व कप खेलना चाहते हैं तो उन्हें धोनी का अच्छे से मैनेज करना चाहिए. धोनी को सभी सीरीज में खेलने की जरूरत नहीं है. इसलिए पंत उनकी जगह फिट हो सकते हैं."