कराची : चोट से उबरने के बाद वापसी कर रहे दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा ने बुधवार को कहा कि 26 जनवरी से यहां पाकिस्तान के खिलाफ चुनौतीपूर्ण टेस्ट सीरीज में 'रिवर्स स्विंग' अहम भूमिका निभाएगी.
दक्षिण अफ्रीका पाकिस्तान के खिलाफ कराची (26 से 30 जनवरी) और रावलपिंडी (चार से आठ फरवरी) में दो टेस्ट मैच खेलेगा जिसके बाद 11 फरवरी से लाहौर में तीन मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला खेली जाएगी.
यह भी पढ़ें- IPL टीमों द्वारा रिलीज किए गए खिलाड़ियों की पूरी सूची
क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका द्वारा जारी वीडियो में रबाडा ने कहा, "हमें उम्मीद है कि उछाल ज्यादा नहीं होगा और न ही 'लेटरल मूवमेंट' ज्यादा होगा इसलिए हमें लगता है कि सीरीज में 'रिवर्स स्विंग' अहम भूमिका निभाएगी और हमें 'स्ट्रेट लाइन' में गेंदबाजी करनी होगी."