लंदन: इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड ने कहा है कि जोफरा आर्चर टीम की तेज गेंदबाजी आक्रमण में गहराई लाते हैं. उन्होंने कहा कि आर्चर इस गर्मी में टीम के लिए महत्वपूर्ण हिस्सा होंगे.
इंग्लैंड का 30 सदस्यीय ट्रेनिंग ग्रुप 8 जुलाई से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज से पहले एजिस बाउल में जैविक रूप से सुरक्षित वातावरण में तैयारी कर रहा है. तीन मैचों की इस सीरीज के साथ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी भी होगी, जो कोरोना वायरस महामारी के कारण स्थिगित हुआ पड़ा है.
आर्चर हालांकि अभी टीम से नहीं जुड़े हैं, क्योंकि उनके परिवार का एक सदस्य बीमार हो गया है.
उनका कोविड-19 टेस्ट नेगेटिव पाया गया है और बुधवार को उनका दोबारा परीक्षण होगा और इसमें नेगेटिव आने पर ही वोटीम से जुड़ पाएंगे.
एक मीडिया हाउस से बात करते हुए वुड ने कहा, "जोफरा का दोबारा टीम से जुड़ना शानदार होगा. मुझे यकीन है कि वो वापस आएगा, उम्मीद करता हूं कि कल, अगर सब कुछ ठीक रहा तो. ये शानदार है कि हमारी टीम में इतनी गहराई है. इन गर्मियों में उनकी भूमिका महत्वपूर्ण होगी."
वुड और स्टार आलराउंडर बेन स्टोक्स सोमवार रात ट्रेनिंग के लिए पहुंचे, जबकि अधिकांश टीमें मैदान पर ही स्थित होटल में मंगलवार को पहुंचीं.
बायो सेक्योर वातावरण के अंदर टीम की ट्रेनिंग के बारे में पूछे जाने पर मार्क वुड ने कहा, "ये साइंटिफिक फिल्म की तरह है. सभी मास्क लगाए हुए हैं और आपको कोई नहीं दिख रहा. ये थोड़ा अलग और अजीब है, लेकिन ये ऐसी चीज है, जिसका हमें आदी होना होगा."