केपटाउन : इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर के दक्षिण अफ्रीका के साथ शुक्रवार से शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट मैच में खेलने पर संदेह के बादल मंडरा रहे हैं. ऐसी खबरें हैं कि आर्चर की कोहनी में चोट है. एक मीडिया वेबसाइट के मुताबिक, आर्चर ने बुधवार को अभ्यास सत्र में सिर्फ छह गेंद डालीं और इसके बाद वो बाहर चले गए जिससे ये सवाल उठने लगा है कि वो शुक्रवार से शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट मैच में खेल पाएंगे या नहीं.
आर्चर ने सुपर ओवर में जीत के लिए जरूरी 16 रन के लक्ष्य का बचाव किया. न्यूजीलैंड की टीम एक बार लक्ष्य हासिल करती हुई दिख रही थी लेकिन आर्चर ने सिर्फ 15 रन देकर निर्धारित ओवरों में मैच टाई होने के बाद सुपर ओवर में भी मुकाबला टाई करवा दिया था. जिसके बाद बाउंड्री की गिनती में इंग्लैंड ने बाजी मार ली, तथा पहली बार विश्व विजेता का खिताब जीता था. जिसके बाद भी जोफ्रा आर्चर के पुराने ट्वीट वायरल हुए थे.