दुबई : भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह ने कहा कि बोर्ड अगले साल आईसीसी टी20 विश्व कप की सुरक्षित एवं स्वस्थ मेजबानी के लिए प्रतिबद्ध है और इसके लिए वह कोई कसर नहीं छोड़ेगा. भारत से पहले आईसीसी टी20 विश्व कप का आयोजन इस साल अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में होना था लेकिन कोविड-19 महामारी के कारण उसे 2022 के लिए स्थगित कर दिया गया. भारत में 2021 में प्रस्तावित टी20 विश्व कप पर हालांकि इसका कोई असर नहीं पड़ा और इसका आयोजन तय कार्यक्रम के मुताबिक अक्टूबर-नवंबर मेंजय होगा.
आईसीसी (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) से जारी बयान में शाह ने कहा, "बीसीसीआई यह सुनिश्चित करने में कोई कसर नहीं छोड़ेगा कि इस टूर्नमेंट के लिए सभी के स्वास्थ्य और सुरक्षा का ध्यान रखा जाए." बोर्ड सचिव ने वादा किया कि विश्व कप के लिए आने वाली सभी टीमों को भारत में शानदार आतिथ्य अनुभव मिलेगा.
यह भी पढ़ें- जूही चावला एयरपोर्ट पर फंसी, AFI पर निकाला गुस्सा
उन्होंने कहा, "हम क्रिकेट देखने के शानदार अनुभव प्रदान करने को लेकर दृढ़ संकल्प है. मैं आईसीसी और सदस्य बोर्डों को आश्वस्त करना चाहूंगा कि भारत अपने बेहतरीन आतिथ्य के लिए जाना जाता है. यहां पर आप घर जैसा महौल महसूस करेंगे."
उन्होंने आश्वासन दिया कि इस अभूतपूर्व समय और चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में बीसीसीआई खुद को इसमें ढालने और इसके अनुकूल बनाने का हर संभव प्रयास करेगा. यह टी20 विश्व कप के सातवां सत्र है जिससे पांच साल बाद भारतीय सरजमीं पर इस टूर्नमेंट की वापसी हो रही है. इस साल की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया में हुए महिला टी20 विश्व कप के बाद यह क्रिकेट का पहला वैश्विक आयोजन होगा. खिलाड़ी और कप्तान के रूप में कई अंतरराष्ट्रीय टूर्नमेंटों में खेलने वाले सौरभ गांगुली के लिए बोर्ड अध्यक्ष के तौर पर एक प्रशासक के रूप में यह अलग तरह की चुनौती होगी.
-
It's time for india in 21 ..ICC T20 World cup @ICC @BCCI @JayShah @ThakurArunS pic.twitter.com/Ob4m5RWRqY
— Sourav Ganguly (@SGanguly99) November 12, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">It's time for india in 21 ..ICC T20 World cup @ICC @BCCI @JayShah @ThakurArunS pic.twitter.com/Ob4m5RWRqY
— Sourav Ganguly (@SGanguly99) November 12, 2020It's time for india in 21 ..ICC T20 World cup @ICC @BCCI @JayShah @ThakurArunS pic.twitter.com/Ob4m5RWRqY
— Sourav Ganguly (@SGanguly99) November 12, 2020
उन्होंने कहा, "मैंने एक खिलाड़ी के रूप में आईसीसी की टूर्नमेंटों में भाग लेने का लुत्फ उठाया है. मैं अपने अनुभव से जानता हूं कि इसमें शानदार माहौल होता है और इसके हर मैच को दुनिया भर के लाखों प्रशंसक देखते हैं."
उन्होंने कहा, "अब मैं एक प्रशासक के रूप में अपनी भूमिका निभाने के लिए उत्सुक हूं क्योंकि हम प्रतिष्ठित टूर्नमेंट की मेजबानी करने के लिए तैयार हैं."
आईसीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मनु साहनी ने कहा कि आईसीसी 'इसे शानदार टूर्नामेंट' बनाने की दिशा में काम कर रहा है.
उन्होंने कहा, "हमारा ध्यान एक सुरक्षित टूर्नमेंट के आयोजन पर होगा , जिसका दुनिया भर के प्रशंसक आनंद ले सकेंगे."
उन्होंने यूएई में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के सफल आयोजन पर बीसीसीआई को बधाई देते हुए कहा, "इंडियन प्रीमियर लीग को सफलतापूर्वक और सुरक्षित तरीके से प्रबंधित करने के लिए बीसीसीआई, टीमों और अमीरात क्रिकेट बोर्ड की हम प्रशंसा करते है. हम इससे और दूसरे देशों में हुए क्रिकेट आयोजन से सीख लेंगे."
यह भी पढ़ें- नासिर हुसैन ने बनाई अपनी IPL 2020 की टीम, राहुल को बनाया कप्तान
इस टी20 विश्व कप में मेजबान भारत के अलावा पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, वेस्टइंडीज, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, आयरलैंड, नामीबिया, नीदरलैंड्स, ओमान, पापुआ न्यू गिनी और स्कॉटलैंड की टीमें भाग लेंगी.