मुंबई : IPL के 12वें सीजन का तीसरा मुकाबला मुंबई और दिल्ली के बीच में वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है. दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 213 रन बनाए. वहीं दिल्ली की पारी के आखिरी ओवर में जसप्रीत बुमराह गेंदबाजी के दौरान चोटिल हो गए हैं.
जसप्रीत बुमराह ने दिल्ली की पारी की आखिरी गेंद यॉर्कर दी, जिसे पंत ने सीधे गेंदबाज की तरफ शॉट लगाकर रन लेने की कोशिश की. वहीं इसी दौरान बुमराह ने अपनी तरफ आती गेंद को रोकने के चक्कर में अपना बायां कंधा चोटिल कर लिया है.
![दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ चोट लगने के बाद जसप्रीत बुमराह](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/2789201_jasprit.jpg)
मैदान पर बुमराह के रिएक्शन को देखकर ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये चोट बुमराह के लिए खतरनाक साबित हो सकती है. बुमराह अस्पताल में कंधे का स्कैन करवाने जाएंगे और अगर उनका कंधा डिसलोकेट हुआ है तो वो 6 हफ्ते के लिए टीम से बाहर हो सकते हैं.
वहीं विश्वकप को अब सिर्फ 2 महीने बचे हुए हैं. अगर बुमराह की ये चोट गंभीर हुई तो वो विश्वकप टीम से भी बाहर हो सकते हैं.