हैदराबाद : एशेज सीरीज के दूसरे टेस्ट में जोफ्रा आर्चर ने अपनी बाउंसर से स्टीव स्मिथ को घायल कर दिया था जिसके चलते अब वो तीसरे टेस्ट से भी बाहर हो गए हैं. अब ये खबर आई है कि इंग्लैंड के ओपनर जेसन रॉय भी बाउंसर का शिकार हो गए हैं और उन्हें भी गर्दन में चोट लगी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जेसन रॉय हेडिंग्ले टेस्ट से पहले बैटिंग प्रैक्टिस कर रहे थे और तभी एक बाउंसर उनके सिर पर लगी.
बाउंसर लगते ही मेडिकल टीम उनके पास पहुंची. इसके बाद जैसे ही रॉय ने हेलमेट उतारा उन्हें गर्दन में काफी दर्द महसूस हुआ. इंग्लैंड के फीजियो लगातार जेसन रॉय की जांच करते रहे. वो ये जानना चाहते थे कि कहीं जेसन रॉय को चक्कर आने की शिकायत तो नहीं आ रही है?
अभी तक एशेज सीरीज में फ्लोप रहे हैं रॉय
एशेज सीरीज के दोनों टेस्ट मैचों में जेसन रॉय फ्लॉप रहे हैं. जेसन रॉय ने 4 पारियों में महज 40 रन बनाए हैं. एजबेस्टन टेस्ट में वो 10 और 28 रन बनाकर आउट हुए. वहीं लॉर्ड्स टेस्ट की पहली पारी में वो खाता तक नहीं खोल पाए. इसके बाद दूसरी पारी में भी वो 2 रन पर आउट हो गए.
एशेज सीरीज का तीसरा मुकाबला 22 अगस्त को लीड्स के हेडिंग्ले मैदान पर खेला जाएगा. एजबेस्टन में जीत हासिल कर मेहमान ऑस्ट्रेलियाई टीम सीरीज में 1-0 से आगे है. लॉर्ड्स टेस्ट ड्रॉ रहा था.