हैदराबाद : दुनिया की सबसे रोमांचक लीग इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का 13वां सीजन 19 सितंबर से लेकर 10 नवंबर के बीच खेला जाएगा. ये सीजन कोविड-19 के कारण देरी से हो रहा है. भारत में बढ़ते कोविड-19 मामलों के कारण इस लीग को यूएई में करवाया जा रहा है. दुबई, शारजाह और अबु धाबी में मैच खेले जाएंगे. अब धीरे-धीरे विदेशी खिलाड़ी भी अपनी-अपनी टीमों के साथ जुड़ रहे हैं.
भारतीय खिलाड़ियों के साथ साथ विदेशी खिलाड़ियों को भी इस लीग को रोमांचक बनाने के लिए श्रेय देना चाहिए. छह दिन का अपना क्वॉरांटाइन पीरियड पूरा करने के बाद न्यूजीलैंड के स्टार ऑलराउंडर जिमी नीशम अपनी टीम किंग्स इलेवन पंजाब के साथ जुड़ चुके हैं. वे गुरुवार को नेट प्रैक्टिस पर भी नजर आए.
-
▶️ for surprise👇🏻#SaddaPunjab #Dream11IPL @JimmyNeesh https://t.co/9d94v6eadx pic.twitter.com/upUY9A7V3G
— Kings XI Punjab (@lionsdenkxip) September 9, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">▶️ for surprise👇🏻#SaddaPunjab #Dream11IPL @JimmyNeesh https://t.co/9d94v6eadx pic.twitter.com/upUY9A7V3G
— Kings XI Punjab (@lionsdenkxip) September 9, 2020▶️ for surprise👇🏻#SaddaPunjab #Dream11IPL @JimmyNeesh https://t.co/9d94v6eadx pic.twitter.com/upUY9A7V3G
— Kings XI Punjab (@lionsdenkxip) September 9, 2020
छह साल के लंबे इंतजार के बाद जिमी को आईपीएल में खेलने का मौका मिल रहा है. छह साल पहले उन्होंने आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए खेलते हुए डेब्यू किया था.
यह भी पढ़ें- IPL 2020 : आईपीएल इतिहास के 5 ऐसे रिकॉर्ड जिनको शायद ही अब कोई खिलाड़ी तोड़ पाए
जिमी ने कहा, "लंबे समय के बाद मैं फिर जुड़ा हूं. ये बहुत मजेदार है कि मैं एक अनुभवी खिलाड़ी के तौर पर आ रहा हूं. पिछली बार मैं दिल्ली के लिए खेला था, मैं युवा था लेकिन टैलेंटेड था लेकिन मुझे गेम के बारे में ज्यादा पता नहीं था."