ETV Bharat / sports

JAHANARA ALAM EXCLUSIVE: BCB भी कर रही है एक महिला क्रिकेट लीग की प्लानिंग

author img

By

Published : Sep 26, 2020, 7:03 PM IST

वूमन क्रिकेट को प्रोमोट करने के लिए बोर्ड के प्लान के बारे में आलम ने कहा, "महामारी के दौरान BCB प्रेसिडेंट ने एक मीटिंग रखी थी जिससे वो शेड्यूल को प्लान कर सकें. उन्होंने कहा कि इंडिया के वूमेन आईपीएल को होने में 2-3 साल लग सकते हैं लेकिन ये होगी जरूर. रही बात बांग्लादेश की महिला क्रिकेट लीग की तो उसके लिए भी प्लानिंग हो रही है अभी इस बात को बाहर मीडिया में कहा नहीं जा रहा है क्योंकि ये कब शुरू होगा ये अभी कोई नहीं कह सकता है."

JAHANARA ALAM EXCLUSIVE: BCB is planning to come up with a Women league
JAHANARA ALAM EXCLUSIVE: BCB is planning to come up with a Women league

हैदराबाद: बांग्लादेशी महिला खिलाड़ी जहानारा आलाम ने ईटीवी से खास बातचीत करते हुए कहा कि BCB भी एक महिला क्रिकेट लीग की प्लानिंग कर रही है.

देखिए वीडियो

वूमन क्रिकेट को प्रोमोट करने के लिए बोर्ड के प्लान के बारे में आलम ने कहा, "महामारी के दौरान BCB प्रेसिडेंट ने एक मीटिंग रखी थी जिससे वो शेड्यूल को प्लान कर सकें. उन्होंने कहा कि इंडिया के वूमेन आईपीएल को होने में 2-3 साल लग सकते हैं लेकिन ये होगी जरूर. रही बात बांग्लादेश की महिला क्रिकेट लीग की तो उसके लिए भी प्लानिंग हो रही है अभी इस बात को बाहर मीडिया में कहा नहीं जा रहा है क्योंकि ये कब शुरू होगा ये अभी कोई नहीं कह सकता है."

JAHANARA ALAM EXCLUSIVE: BCB is planning to come up with a Women league
जहानारा आलम का करियर

टीम को देश में मिल रहे स्पोर्ट को लेकर आलम ने कहा, "हमारा देश भी भारत की तरह क्रिकेट क्रेजी नेशन है. पुरूष क्रिकेट के अलावा वूमेन क्रिकेट ने 2007 से अपनी जर्नी की शुरूआत की थी. तब से लेकर अब तक हमारा एक टीम के तौर पर सशक्तिकरण हो रहा है लेकिन अगर खिलाड़ियों की बात करें तो उनकी आलोचना होती है. कई नेशनल खिलाड़ियों को अलग-अलग तरह की मुश्किलों का भी सामना करना पड़ता है."

आलम ने आगे कहा, "यहां तक नेशनल टीम के बाहर भी खिलाड़ियों को आलोचना का सामना करना पड़ा है लेकिन मुझे लगता है कि 2018 में एशिया कप जीतने के बाद से हालातों में काफी सुधार आया है. अब हालात काफी बेहतर हुए हैं. लोग स्पोर्ट कर रहे हैं पैरेंट्स भी स्पोर्ट कर रहे हैं. मैने ये भी सुना है कि कई दूसरे देशों की महिला खिलाड़ियों की आलोचना हो रही है लेकिन अब बांग्लादेश में हो सकता है कि हम काफी सारे मैच नहीं खेल रहे हैं लेकिन हमारे बोर्ड (BCB) ने काफी स्पोर्ट किया है. जैसे कि इस महामारी के समय भी वो हमारे लिए टूर प्लान कर रहे हैं. उनको जरूरत नहीं है लेकिन वो कर रहे हैं. अगर पूरूष टीम को 1 घंटे का बल्लेबाजी सेशन मिल रहा है तो महिला टीम को भी वो बराबर का मौका दे रहे हैं."

JAHANARA ALAM EXCLUSIVE: BCB is planning to come up with a Women league
जहानारा आलम

ये पूछे जाने पर की क्या टीम को हर मामले में जरूरी स्पोर्ट मिल रहा है पर आलम ने कहा, "हमे वैसे तो हर जगह से स्पोर्ट मिल रहा है लेकिन हमे मीडिया के स्पोर्ट की जरूरत है हमें ज्यादा से ज्यादा मीडिया कवरेज की जरूरत है. हमारे वर्ल्ड कप मैच ही ब्रॉडकास्ट हो रहे हैं लेकिन बाकि के नहीं जिसके चलते मुझे लगता है कि लोगों तक हमारी अपडेट नहीं पहुंच पा रही है."

महिला और पुरूष खिलाड़ियों को बराबर सैलरी मिलने को लेकर आलम ने कहा, "मुझे लगता है कि बराबर सैलरी मिलनी चाहिए क्योंकि फिलहाल फर्क काफी ज्यादा है."

विदेशी लीग में खेलने को लेकर बांग्लादेशी खिलाड़ी ने कहा, "इंडिया के 4-5 खिलाड़ी WBBL खेल रही हैं तो मुझे लगता है इंडिया अकसर ऑस्ट्रेलियन खिलाड़ियों के साथ ज्यादा खेलती है जहां वो जब अच्छा परफॉर्म करते हैं तो लीग के लिए पिक कर लिए जाते हैं . वो एक दूसरे को जानते हैं. ऑस्ट्रेलिया को पता है कि इंडिया टीम के पास क्षमता है कि हम उनसे 4-5 खिलाड़ी ले सकते हैं तो मुझे लगता है कि ये एक कारण है कि इंडियन प्लेयर्स काफी ज्यादा मैच खेल रहे हैं."

JAHANARA ALAM EXCLUSIVE: BCB is planning to come up with a Women league
जहानारा आलाम

यूएई में महिला टूर्नामेंट कराने को लेकर आलम ने कहा,"यूएई में कई महिला टूर्नामेंट हुए हैं और पाकिस्तान ने कई टूर्नामेंट वहां होस्ट भी किए हैं और अगर महिलांए जाती है और वहां पर खेलती है तो इसका असर धर्म पर नहीं पड़ना चाहिए और मुझे लगता है कि क्रिकेट को सिर्फ क्रिकेट की तरह देखना चाहिए उसे वूमेन क्रिकेट, मेंस क्रिकेट की तरह नहीं देखना चाहिए. अगर इसको इस तरह से देखते हैं तो किसी भी टूर्नामेंट में कोई परेशानी नहीं आएगी."

यूएई में WT20 चैलेंजर करवाने के फायदे को लेकर आलम ने कहा, "WT20 चैलेंजर के यूएई में आयोजित होने से हो सकता है कि वहां की भी एक महिला टीम बन जाए."

हैदराबाद: बांग्लादेशी महिला खिलाड़ी जहानारा आलाम ने ईटीवी से खास बातचीत करते हुए कहा कि BCB भी एक महिला क्रिकेट लीग की प्लानिंग कर रही है.

देखिए वीडियो

वूमन क्रिकेट को प्रोमोट करने के लिए बोर्ड के प्लान के बारे में आलम ने कहा, "महामारी के दौरान BCB प्रेसिडेंट ने एक मीटिंग रखी थी जिससे वो शेड्यूल को प्लान कर सकें. उन्होंने कहा कि इंडिया के वूमेन आईपीएल को होने में 2-3 साल लग सकते हैं लेकिन ये होगी जरूर. रही बात बांग्लादेश की महिला क्रिकेट लीग की तो उसके लिए भी प्लानिंग हो रही है अभी इस बात को बाहर मीडिया में कहा नहीं जा रहा है क्योंकि ये कब शुरू होगा ये अभी कोई नहीं कह सकता है."

JAHANARA ALAM EXCLUSIVE: BCB is planning to come up with a Women league
जहानारा आलम का करियर

टीम को देश में मिल रहे स्पोर्ट को लेकर आलम ने कहा, "हमारा देश भी भारत की तरह क्रिकेट क्रेजी नेशन है. पुरूष क्रिकेट के अलावा वूमेन क्रिकेट ने 2007 से अपनी जर्नी की शुरूआत की थी. तब से लेकर अब तक हमारा एक टीम के तौर पर सशक्तिकरण हो रहा है लेकिन अगर खिलाड़ियों की बात करें तो उनकी आलोचना होती है. कई नेशनल खिलाड़ियों को अलग-अलग तरह की मुश्किलों का भी सामना करना पड़ता है."

आलम ने आगे कहा, "यहां तक नेशनल टीम के बाहर भी खिलाड़ियों को आलोचना का सामना करना पड़ा है लेकिन मुझे लगता है कि 2018 में एशिया कप जीतने के बाद से हालातों में काफी सुधार आया है. अब हालात काफी बेहतर हुए हैं. लोग स्पोर्ट कर रहे हैं पैरेंट्स भी स्पोर्ट कर रहे हैं. मैने ये भी सुना है कि कई दूसरे देशों की महिला खिलाड़ियों की आलोचना हो रही है लेकिन अब बांग्लादेश में हो सकता है कि हम काफी सारे मैच नहीं खेल रहे हैं लेकिन हमारे बोर्ड (BCB) ने काफी स्पोर्ट किया है. जैसे कि इस महामारी के समय भी वो हमारे लिए टूर प्लान कर रहे हैं. उनको जरूरत नहीं है लेकिन वो कर रहे हैं. अगर पूरूष टीम को 1 घंटे का बल्लेबाजी सेशन मिल रहा है तो महिला टीम को भी वो बराबर का मौका दे रहे हैं."

JAHANARA ALAM EXCLUSIVE: BCB is planning to come up with a Women league
जहानारा आलम

ये पूछे जाने पर की क्या टीम को हर मामले में जरूरी स्पोर्ट मिल रहा है पर आलम ने कहा, "हमे वैसे तो हर जगह से स्पोर्ट मिल रहा है लेकिन हमे मीडिया के स्पोर्ट की जरूरत है हमें ज्यादा से ज्यादा मीडिया कवरेज की जरूरत है. हमारे वर्ल्ड कप मैच ही ब्रॉडकास्ट हो रहे हैं लेकिन बाकि के नहीं जिसके चलते मुझे लगता है कि लोगों तक हमारी अपडेट नहीं पहुंच पा रही है."

महिला और पुरूष खिलाड़ियों को बराबर सैलरी मिलने को लेकर आलम ने कहा, "मुझे लगता है कि बराबर सैलरी मिलनी चाहिए क्योंकि फिलहाल फर्क काफी ज्यादा है."

विदेशी लीग में खेलने को लेकर बांग्लादेशी खिलाड़ी ने कहा, "इंडिया के 4-5 खिलाड़ी WBBL खेल रही हैं तो मुझे लगता है इंडिया अकसर ऑस्ट्रेलियन खिलाड़ियों के साथ ज्यादा खेलती है जहां वो जब अच्छा परफॉर्म करते हैं तो लीग के लिए पिक कर लिए जाते हैं . वो एक दूसरे को जानते हैं. ऑस्ट्रेलिया को पता है कि इंडिया टीम के पास क्षमता है कि हम उनसे 4-5 खिलाड़ी ले सकते हैं तो मुझे लगता है कि ये एक कारण है कि इंडियन प्लेयर्स काफी ज्यादा मैच खेल रहे हैं."

JAHANARA ALAM EXCLUSIVE: BCB is planning to come up with a Women league
जहानारा आलाम

यूएई में महिला टूर्नामेंट कराने को लेकर आलम ने कहा,"यूएई में कई महिला टूर्नामेंट हुए हैं और पाकिस्तान ने कई टूर्नामेंट वहां होस्ट भी किए हैं और अगर महिलांए जाती है और वहां पर खेलती है तो इसका असर धर्म पर नहीं पड़ना चाहिए और मुझे लगता है कि क्रिकेट को सिर्फ क्रिकेट की तरह देखना चाहिए उसे वूमेन क्रिकेट, मेंस क्रिकेट की तरह नहीं देखना चाहिए. अगर इसको इस तरह से देखते हैं तो किसी भी टूर्नामेंट में कोई परेशानी नहीं आएगी."

यूएई में WT20 चैलेंजर करवाने के फायदे को लेकर आलम ने कहा, "WT20 चैलेंजर के यूएई में आयोजित होने से हो सकता है कि वहां की भी एक महिला टीम बन जाए."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.