ETV Bharat / sports

'भारत के खिलाफ दिन-रात टेस्ट मैच खेलना महंगा पड़ सकता है'

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का 2020-21 में भारत के खिलाफ दिन-रात प्रारूप के दो टेस्ट मैच खेलने के विचार पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान इयान चैपल ने कहा, 'इस कदम का मकसद ऑस्ट्रेलिया को फायदा पहुंचाना है, लेकिन ये कदम उलटा साबित हो सकता है, क्योंकि भारत के पास मजबूत आक्रमण है.'

Ian Chappell
Ian Chappell
author img

By

Published : Dec 9, 2019, 2:08 PM IST

मेलबर्न: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान इयान चैपल ने कहा है कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) का 2020-21 में भारत के खिलाफ दिन-रात प्रारूप के दो टेस्ट मैच खेलने का विचार उसके लिए मंहगा साबित हो सकता है. चैपल को लगता है कि भारत का गेंदबाजी आक्रमण बेहतर है, जो ऑस्ट्रेलिया के लिए दुखदायी हो सकता है.

चैपल ने एक क्रिकेट वेबसाइट में अपने कॉलम में लिखा है, "क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया 2020-21 में भारतीय टीम के दौरे पर दो दिन-रात प्रारूप के टेस्ट मैच खेलने पर विचार कर रही है."

Ian Chappell, Cricket Australia, AUSvsIND
इयान चैपल

उन्होंने कहा, "इस कदम का मकसद ऑस्ट्रेलिया को फायदा पहुंचाना है, लेकिन ये कदम उलटा साबित हो सकता है, क्योंकि भारत के पास मजबूत आक्रमण है. साथ ही विराट कोहली ने पहले ही बता दिया है कि वे विश्व के इस हिस्से में कप्तानी में उस्ताद हैं."

मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, जब अगले साल जनवरी में ऑस्ट्रेलिया भारत का दौरा करेगी तब सीए का प्रतिनिधिमंडल बीसीसीआई के नए अधिकारियों से मिलेंगे. ऑस्ट्रेलिया के इस मंडल का नेतृत्व उसके चेयरमैन अर्ल एडिंग्स करेंगे.

Ian Chappell, Cricket Australia, AUSvsIND
भारतीय क्रिकेट टीम

एडिंग्स ने कहा, "उन्होंने अपना पहला दिन-रात का टेस्ट मैच खेला और आसानी से जीत गए, ये अच्छी बात है. अब चूंकि वे इसमें आ गए हैं तो हो सकता है कि यहां से वो आगे बढ़ना शुरू करें. मुझे इस बात में कोई शक नहीं है कि वे एक या उससे ज्यादा दिन-रात प्रारूप का टेस्ट मैच खेलने के बारे में विचार करेंगे. लेकिन ये हमारी जनवरी में होने वाली मुलाकात पर निर्भर है."

बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरभ गांगुली हालांकि इसके ज्यादा पक्ष में नहीं लग रहे हैं. गांगुली ने कहा, "मैंने सीए से अभी तक कुछ भी आधिकारिक तौर पर नहीं सुना है. चार में से दो ज्यादा होंगे.. ये पारंपरिक टेस्ट मैच का स्थान नहीं ले सकता.. लेकिन हम हर सीरीज में एक मैच गुलाबी गेंद से खेल सकते हैं."

मेलबर्न: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान इयान चैपल ने कहा है कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) का 2020-21 में भारत के खिलाफ दिन-रात प्रारूप के दो टेस्ट मैच खेलने का विचार उसके लिए मंहगा साबित हो सकता है. चैपल को लगता है कि भारत का गेंदबाजी आक्रमण बेहतर है, जो ऑस्ट्रेलिया के लिए दुखदायी हो सकता है.

चैपल ने एक क्रिकेट वेबसाइट में अपने कॉलम में लिखा है, "क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया 2020-21 में भारतीय टीम के दौरे पर दो दिन-रात प्रारूप के टेस्ट मैच खेलने पर विचार कर रही है."

Ian Chappell, Cricket Australia, AUSvsIND
इयान चैपल

उन्होंने कहा, "इस कदम का मकसद ऑस्ट्रेलिया को फायदा पहुंचाना है, लेकिन ये कदम उलटा साबित हो सकता है, क्योंकि भारत के पास मजबूत आक्रमण है. साथ ही विराट कोहली ने पहले ही बता दिया है कि वे विश्व के इस हिस्से में कप्तानी में उस्ताद हैं."

मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, जब अगले साल जनवरी में ऑस्ट्रेलिया भारत का दौरा करेगी तब सीए का प्रतिनिधिमंडल बीसीसीआई के नए अधिकारियों से मिलेंगे. ऑस्ट्रेलिया के इस मंडल का नेतृत्व उसके चेयरमैन अर्ल एडिंग्स करेंगे.

Ian Chappell, Cricket Australia, AUSvsIND
भारतीय क्रिकेट टीम

एडिंग्स ने कहा, "उन्होंने अपना पहला दिन-रात का टेस्ट मैच खेला और आसानी से जीत गए, ये अच्छी बात है. अब चूंकि वे इसमें आ गए हैं तो हो सकता है कि यहां से वो आगे बढ़ना शुरू करें. मुझे इस बात में कोई शक नहीं है कि वे एक या उससे ज्यादा दिन-रात प्रारूप का टेस्ट मैच खेलने के बारे में विचार करेंगे. लेकिन ये हमारी जनवरी में होने वाली मुलाकात पर निर्भर है."

बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरभ गांगुली हालांकि इसके ज्यादा पक्ष में नहीं लग रहे हैं. गांगुली ने कहा, "मैंने सीए से अभी तक कुछ भी आधिकारिक तौर पर नहीं सुना है. चार में से दो ज्यादा होंगे.. ये पारंपरिक टेस्ट मैच का स्थान नहीं ले सकता.. लेकिन हम हर सीरीज में एक मैच गुलाबी गेंद से खेल सकते हैं."

Intro:Body:

भारत के खिलाफ दिन-रात टेस्ट मैच खेलना महंगा पड़ सकता है :



मेलबर्न: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान इयान चैपल ने कहा है कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) का 2020-21 में भारत के खिलाफ दिन-रात प्रारूप के दो टेस्ट मैच खेलने का विचार उसके लिए मंहगा साबित हो सकता है. चैपल को लगता है कि भारत का गेंदबाजी आक्रमण बेहतर है, जो ऑस्ट्रेलिया के लिए दुखदायी हो सकता है.



चैपल ने एक क्रिकेट वेबसाइट में अपने कॉलम में लिखा है, "क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया 2020-21 में भारतीय टीम के दौरे पर दो दिन-रात प्रारूप के टेस्ट मैच खेलने पर विचार कर रही है."



उन्होंने कहा, "इस कदम का मकसद ऑस्ट्रेलिया को फायदा पहुंचाना है, लेकिन ये कदम उलटा साबित हो सकता है, क्योंकि भारत के पास मजबूत आक्रमण है. साथ ही विराट कोहली ने पहले ही बता दिया है कि वे विश्व के इस हिस्से में कप्तानी में उस्ताद हैं."



मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, जब अगले साल जनवरी में ऑस्ट्रेलिया भारत का दौरा करेगी तब सीए का प्रतिनिधिमंडल बीसीसीआई के नए अधिकारियों से मिलेंगे. ऑस्ट्रेलिया के इस मंडल का नेतृत्व उसके चेयरमैन अर्ल एडिंग्स करेंगे.



एडिंग्स ने कहा, "उन्होंने अपना पहला दिन-रात का टेस्ट मैच खेला और आसानी से जीत गए, ये अच्छी बात है. अब चूंकि वे इसमें आ गए हैं तो हो सकता है कि यहां से वो आगे बढ़ना शुरू करें. मुझे इस बात में कोई शक नहीं है कि वे एक या उससे ज्यादा दिन-रात प्रारूप का टेस्ट मैच खेलने के बारे में विचार करेंगे. लेकिन ये हमारी जनवरी में होने वाली मुलाकात पर निर्भर है."



बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरभ गांगुली हालांकि इसके ज्यादा पक्ष में नहीं लग रहे हैं. गांगुली ने कहा, "मैंने सीए से अभी तक कुछ भी आधिकारिक तौर पर नहीं सुना है. चार में से दो ज्यादा होंगे.. ये पारंपरिक टेस्ट मैच का स्थान नहीं ले सकता.. लेकिन हम हर सीरीज में एक मैच गुलाबी गेंद से खेल सकते हैं."


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.