दुबई : विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा इस टी-20 प्रतियोगिता के बाद ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने वाली टीम का हिस्सा है. राष्ट्रीय टीम के खिलाड़ियों की चोट पर बीसीसीआई की मेडिकल टीम नजर रखती है.
साहा को यह चोट दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मंगलवार को खेले गये आईपीएल मैच के दौरान लगी. उन्होंने मैंच में 45 गेंद में 87 रन की आक्रामक पारी खेली लेकिन फिर विकेटकीपिंग के लिये नहीं आए. उनकी जगह स्थापन्न खिलाड़ी श्रीवत्स गोस्वामी ने विकेटकीपिंग की.
टीम के कप्तान डेविड वॉर्नर ने मैच के बाद पुरस्कार समारोह में कहा, ''दुर्भाग्य से उसके ग्रोइन में चोट है लेकिन उम्मीद करते है ये ज्यादा गंभीर नहीं है.''
साहा अगले महीने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने वाली भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा है जिसे दिसंबर के मध्य से चार मैचों की सीरीज में खेलनी है. बीसीसीआई के सूत्र ने बताया कि सभी फ्रेंचाइजियों को कहा गया है कि वे राष्ट्रीय टीम के खिलाड़ियों की फिटनेस को लेकर थोड़ा सतर्क रहें.
-
Wriddhiman is adjudged Man of the Match for his scintillating knock of 87 off 45 deliveries.#Dream11IPL pic.twitter.com/vKWbWYSvi0
— IndianPremierLeague (@IPL) October 27, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Wriddhiman is adjudged Man of the Match for his scintillating knock of 87 off 45 deliveries.#Dream11IPL pic.twitter.com/vKWbWYSvi0
— IndianPremierLeague (@IPL) October 27, 2020Wriddhiman is adjudged Man of the Match for his scintillating knock of 87 off 45 deliveries.#Dream11IPL pic.twitter.com/vKWbWYSvi0
— IndianPremierLeague (@IPL) October 27, 2020
सौरव गांगुली ने IPL को बताया दुनिया का सर्वश्रेष्ठ टूर्नामेंट
अधिकारी ने कहा, ''फिलहाल ये गंभीर नहीं लग रहा है लेकिन सनराइजर्स के अलगे मैच में अभी तीन दिन (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ 31 अक्टूबर को) का समय है. हम उम्मीद कर रहे है कि अच्छा होगा.''
ऐसी संभावना है कि साहा को अगले दो मैचों में विश्राम करने की सलाह दी जा सकती है और अगर सनराइजर्स ने प्ले-ऑफ में जगह पक्की करने में सफल रहा तो वो पूरी तरह से फिट होंगे. साहा ने आईपीएलटी20 डॉट कॉम पर स्टार स्पिनर राशिद खान के साथ साक्षात्कार में उम्मीद जताई की वह इस चोट से जल्दी उबर जाएंगे.