हैदराबाद : रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के स्टार बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने अपने आईपीएल करियर में एक बड़ा मुकाम हासिल किया है. साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी एबी आईपीएल के इतिहास के छठे बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने 4500 रन पूरे कर लिए हैं. इतना ही नहीं वे डेविड वॉर्नर के बाद दूसरे ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने इतने रन बनाए हों.
दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मुंबई के खिलाफ मैच में एबी ने ये मुकाम हासिल किया. उनसे पहले विराट कोहली, सुरेश रैना, रोहित शर्मा, डेविड वॉर्नर और शिखर धवन ने ये मुकाम हासिल किया है.
एबी ने 157 मैच खेल कर 4529 रन अपने नाम किए. वो आरसीबी के साथ 9 साल से हैं, सोमवार को उन्होंने मुंबई के खिलाफ 55 रनो की पारी खेली थी जिसमें उन्होंने चार चौके और चार छक्के मारे थे.
एबी ने साल 2008 से ही आईपीएल खेलना शुरू किया था. पहले वे तीन साल दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए खेले फिर वे साल 2011 में आरसीबी के लिए खेले. उसके बाद से ही वे आरसीबी का अटूट हिस्सा हैं.
यह भी पढ़ें- IPL 2020: RCB की 'सुपर' जीत.. लेकिन कोहली का खराब फॉर्म जारी
उस मैच में आरीसीब के लिए देवदत्त पडिकल ने भी अर्धशतक जड़ा था, दुबे ने 9 गेंदों पर 21 रन बनाए और स्कोर को 201/3 तक पहुंचाया था.