अबु धाबी : कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेले गए आईपीएल 2020 के 32वें मैच में मुंबई ने 8 विकेट से जीत दर्ज कर ली है. इस मैच में केकेआर के लिए पैट कमिंस और इयोन मॉर्गन के अलावा और कोई भी बल्लेबाज बड़ा स्कोर नहीं खड़ा कर सका. जिस कारण केकेआर ने मुंबई को एक आसान लक्ष्य दिया. केकेआर ने 149 रनों का लक्ष्य मुंबई के सामने रखा जिसे मुंबई ने 2 विकेट खो कर हासिल कर लिया.
-
A comprehensive win for the @mipaltan here in Abu Dhabi. They win by 8 wickets against #KKR.
— IndianPremierLeague (@IPL) October 16, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Quinton de Kock remains unbeaten on 78.#Dream11IPL. pic.twitter.com/BDhMILSKI0
">A comprehensive win for the @mipaltan here in Abu Dhabi. They win by 8 wickets against #KKR.
— IndianPremierLeague (@IPL) October 16, 2020
Quinton de Kock remains unbeaten on 78.#Dream11IPL. pic.twitter.com/BDhMILSKI0A comprehensive win for the @mipaltan here in Abu Dhabi. They win by 8 wickets against #KKR.
— IndianPremierLeague (@IPL) October 16, 2020
Quinton de Kock remains unbeaten on 78.#Dream11IPL. pic.twitter.com/BDhMILSKI0
149 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी रोहित शर्मा की टीम ने अच्छी बल्लेबाजी की. रोहित (35) और क्विंटन डि कॉक (78) ने टीम को अच्छी शुरुआत दी. हालांकि डि कॉक नाबाद लौटे. सूर्यकुमार यादव 10 रन बनाकर बोल्ड हुए और हार्दिक पांड्या ने 21 रनों का योगदान दिया. इस मैच में वरुण चक्रवर्ती और शिवम मावी को एक-एक विकेट मिले.
इससे पहले केकेआर के बल्लेबाज मुंबई के गेंदबाजों के सामने फीके दिखे. क्रुणाल पांड्या के अलावा बाकी सभी गेंदबाजों को विकेट मिले. गौरतलब है कि केकेआर के लिए बल्लेबाजी करने उतरे ओपनर्स राहुल त्रिपाठी (7) और शुभमन गिल (21) टीम को अच्छी शुरुआत नहीं दे सके. नितीश राणा (5) और दिनेश कार्तिक भी आज पूरी तरह से फ्लॉप रहे. आंद्रे रसेल का बल्ला आज भी खामोश रहा. कप्तान इयोन मॉर्गन और पैट कमिंस स्कोरबोर्ड को चलाते रहे और लक्ष्य 149 का दे दिया. पैट कमिंस ने अर्धशतकीय पारी खेल 53 रन बनाए वहीं दूसरी ओर कप्तान इयोन मॉर्गन ने 39 रन बनाए.
मुंबई की गेंदबाजी की बात करें तो ट्रेंट बोल्ट ने 4 ओवर में 32 रन देकर एक विकेट लिया. नाथन कुल्टर नाइल, जसप्रीत बुमराह ने भी एक-एक और राहुल चाहर ने दो विकेट चटकाए.