हैदराबाद : भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज और किंग्स इलेवन पंजाब के नए कप्तान केएल राहुल और उनके फैंस के लिए बहुत बड़ा दिन है. 2018 में मोहाली बेस्ड फ्रेंचाइजी किंग्स इलेवन पंजाब से जुड़ने के दो सीजन के बाद ही उनको टीम का कप्तान बना दिया गया है.
हाल ही में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर वे कहा था कि अगर केएल राहुल अपनी कप्तानी के मौके को अच्छी तरह से भुना लेते हैं तो वे टीम इंडिया के कप्तान भी बन सकते हैं.
आईपीएल के 13वें सीजन का दूसरा मैच पंजाब के फैंस के लिए रोमांचक होगा क्योंकि इस मैच में उनके सामने श्रेयस अय्यर की दिल्ली कैपिटल्स होगी. राहुल और श्रेयस टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज हैं, श्रेयस ने तो दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी कर साबित कर दिया है कि वे अच्छे कप्तान हो सकते हैं लेकिन राहुल इस मौके का फायदा किस तरह उठाते हैं, ये देखना होगा.
गौरतलब है कि आईपीएल 2019 राहुल के लिए शानदार रहा था क्योंकि वे सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर थे. पिछले सीजन ऑरेज कैप डेविड वॉर्नर के नाम हुई थी. वहीं 2018 में वे इस मामले में तीसरे नंबर पर थे. इतना ही नहीं 2018 में उन्होंने 14 गेंदों पर 51 रन बनाए थे जो आईपीएल इतिहास में एक बड़ा रिकॉर्ड बन गया था. उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ ये पारी खेली थी और आईपीएल हिस्ट्री की फास्टेस्ट फिफ्टी बनाई थी.
यह भी पढ़ें- Happy B'day: 22 वर्ष के हुए स्पिन के जादूगर, SRH ने खास अंदाज में किया राशिद को विश
केएल राहुल किंग्स इलेवन पंजाब के 12वें कप्तान होंगे. इस टीम का अब तक का बेस्ट प्रदर्शन साल 2014 में रहा था. वे कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ फाइनल मैच खेले थे लेकिन उनको हार का सामना करना पड़ा था.