दुबई : दिल्ली कैपिटल्स के कागिसो रबाडा सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में पहले स्थान पर हैं. रबाडा ने 12 मैचों में अब तक 23 विकेट लिए हैं.
किंग्स इलेवन पंजाब के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी 12 मैचों में 20 विकेट से दूसरे नंबर पर हैं. सनराइजर्स हैदराबाद के राशिद खान 12 मैचों में 17 विकेट के साथ तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं.
बल्लेबाजों की सूची में राहुल के 12 मैचों में 595 रन हैं. दूसरे स्थान पर दिल्ली कैपिटल्स के शिखर धवन हैं, जिनके नाम 11 मैचों से 471 रन हैं. हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर 12 मैचों में 436 विकेट के साथ तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं.
इस बीच, सनराइजर्स हैदराबाद की टीम अंकतालिका में छठे स्थान पर पहुंच गई है. टीम ने मंगलवार को दिल्ली कैपिटल्स को 88 रनों से हराया है. हैदराबाद के 10 मैचों से 12 अंक हो गए हैं और वह अभी प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है.
अभी तक हुए मुकाबले के नतीजों के आधार पर अकंतालिका में मौजूद टीमों का क्रम
-
A look at the Points Table after Match 47 of #Dream11IPL pic.twitter.com/pek8iInYpw
— IndianPremierLeague (@IPL) October 27, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">A look at the Points Table after Match 47 of #Dream11IPL pic.twitter.com/pek8iInYpw
— IndianPremierLeague (@IPL) October 27, 2020A look at the Points Table after Match 47 of #Dream11IPL pic.twitter.com/pek8iInYpw
— IndianPremierLeague (@IPL) October 27, 2020
पहला स्थान - मुंबई इंडियंस
दूसरा स्थान- रॉयल चैलजर्स बैंगलोर
तीसरा स्थान- दिल्ली कैपिटल्स
चौथा स्थान- किंग्स इलेवन पंजाब
पांचवां स्थान- कोलकाता नाइट राइडर्स
छठा स्थान - सनराइजर्स हैदराबाद
सातवां स्थान- राजस्थान रॉयल्स
आठवां स्थान- चेन्नई सुपर किंग्स