ETV Bharat / sports

IPL 2020: आईपीएल के फॉर्मेट और सीजन में हो सकता है बड़ा बदलाव! - कोरोना वायरस वायरस

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) कोरोना वायरस वायरस के बढ़ते प्रकोप के कारण इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी सत्र को छोटा करने पर विचार कर रहा है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार दुनिया की सबसे महंगी और बड़ी टी-20 इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में विदेशी खिलाड़ियों की वजह से आईपीएल 2020 के शुरु होने में भी देरी हो सकती है. बता दें कि टूर्नामेंट में आने वाले विदेशी खिलाड़ियों के वीजा पर 15 अप्रैल तक रोक लगा दी गई है.

IPL 2020, IPL
IPL 2020, IPL
author img

By

Published : Mar 13, 2020, 1:10 PM IST

हैदराबाद : 14 मार्च को आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की बैठक हो रही है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने इस बैठक के लिए सभी आठों फ्रेंचाइजी टीमों को बुलाया है. जहां आईपीएल के आयोजन को लेकर अंतिम निर्णय लिया जाएगा.

IPL 2020, IPL
आईपीएल

आईपीएल का आगामी सत्र हो सकता है छोटा

आईपीएल के आगामी सत्र को छोटा करना एक और विकल्प है. एक छोटे आईपीएल का मतलब है - राउंड-रॉबिन प्रारूप को समाप्त कर दिया जाएगा और सभी आठ टीमों को दो समूहों में विभाजित किया जाएगा. जिसका मतलब आईपीएल हाल ही में समाप्त हुई महिला टी20 वर्ल्ड के फॉर्मेट की तरह खेला जा सकता है.

आईपीएल के पहले आए शेड्यूल के मुताबिक इस बार सिर्फ रविवार को ही दो मुकाबले खेले जाते लेकिन मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अब शनिवार को भी दो मुकाबले खेले जा सकते हैं. ऐसे में ये टूर्नामेंट कम समय में समाप्त होगा.

IPL 2020, IPL
भारत में कुल सकारात्मक मामले बढ़कर 74 हो गए

आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की बैठक

इस बीच, बीसीसीआई ने घरेलू टी 20 लीग का भविष्य तय करने के लिए 14 मार्च को आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की बैठक में सभी फ्रेंचाइजी को आमंत्रित करने का फैसला किया है. ये बैठक शनिवार 14 मार्च को आयोजित की जाएगी, जहां निर्णय लिया जाएगा. आपको बता दें कि आईपीएल का 13वां सीजन 29 मार्च से चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच होने वाले मुकाबले से शुरू होना है.

कोरोना का पूरे विश्व में दिखा कहर, क्रिकेट सहित कई खेल प्रतियोगिताएं होंगी खाली स्टेडियम में

BCCI
बीसीसीआई लोगो

यह पूछे जाने पर कि क्या फ्रेंचाइजियों को आमंत्रित किया गया है, बीसीसीआई के सूत्रों ने कहा, ''हां, हमने उन्हें बैठक के लिए आमंत्रित किया है."

विदेशी खिलाड़ियों को नहीं मिलेगा वीजा

भारत सरकार ने कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे से सतर्क होकर भारत में आने वाले विदेशियों को 15 अप्रैल तक वीजा ना देने का फैसला किया है. खेल मंत्रालय ने बीसीसीआई सहित सभी राष्ट्रीय खेल महासंघों (एनएसएफ) को भी स्वास्थ्य मंत्रालय के दिशानिर्देशों का पालन करने के लिए कहा है. जारी किए गए दिशानिर्देशों के अनुसार, बड़े सार्वजनिक समारोहों से बचने के लिए कहा गया है.

आईपीएल गवर्निंग काउंसिल के एक सूत्र ने एक समाचार एजेंसी को बताया, "हां, विदेशी खिलाड़ी उपलब्ध नहीं होंगे. हम 14 मार्च को होने वाली हमारी गवर्निंग काउंसिल की बैठक में इस और अन्य मुद्दों पर चर्चा करेंगे." विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने बुधवार को कोरोनावायरस के प्रकोप को 'महामारी' घोषित किया था और गहरी चिंता व्यक्त की थी.

हैदराबाद : 14 मार्च को आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की बैठक हो रही है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने इस बैठक के लिए सभी आठों फ्रेंचाइजी टीमों को बुलाया है. जहां आईपीएल के आयोजन को लेकर अंतिम निर्णय लिया जाएगा.

IPL 2020, IPL
आईपीएल

आईपीएल का आगामी सत्र हो सकता है छोटा

आईपीएल के आगामी सत्र को छोटा करना एक और विकल्प है. एक छोटे आईपीएल का मतलब है - राउंड-रॉबिन प्रारूप को समाप्त कर दिया जाएगा और सभी आठ टीमों को दो समूहों में विभाजित किया जाएगा. जिसका मतलब आईपीएल हाल ही में समाप्त हुई महिला टी20 वर्ल्ड के फॉर्मेट की तरह खेला जा सकता है.

आईपीएल के पहले आए शेड्यूल के मुताबिक इस बार सिर्फ रविवार को ही दो मुकाबले खेले जाते लेकिन मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अब शनिवार को भी दो मुकाबले खेले जा सकते हैं. ऐसे में ये टूर्नामेंट कम समय में समाप्त होगा.

IPL 2020, IPL
भारत में कुल सकारात्मक मामले बढ़कर 74 हो गए

आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की बैठक

इस बीच, बीसीसीआई ने घरेलू टी 20 लीग का भविष्य तय करने के लिए 14 मार्च को आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की बैठक में सभी फ्रेंचाइजी को आमंत्रित करने का फैसला किया है. ये बैठक शनिवार 14 मार्च को आयोजित की जाएगी, जहां निर्णय लिया जाएगा. आपको बता दें कि आईपीएल का 13वां सीजन 29 मार्च से चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच होने वाले मुकाबले से शुरू होना है.

कोरोना का पूरे विश्व में दिखा कहर, क्रिकेट सहित कई खेल प्रतियोगिताएं होंगी खाली स्टेडियम में

BCCI
बीसीसीआई लोगो

यह पूछे जाने पर कि क्या फ्रेंचाइजियों को आमंत्रित किया गया है, बीसीसीआई के सूत्रों ने कहा, ''हां, हमने उन्हें बैठक के लिए आमंत्रित किया है."

विदेशी खिलाड़ियों को नहीं मिलेगा वीजा

भारत सरकार ने कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे से सतर्क होकर भारत में आने वाले विदेशियों को 15 अप्रैल तक वीजा ना देने का फैसला किया है. खेल मंत्रालय ने बीसीसीआई सहित सभी राष्ट्रीय खेल महासंघों (एनएसएफ) को भी स्वास्थ्य मंत्रालय के दिशानिर्देशों का पालन करने के लिए कहा है. जारी किए गए दिशानिर्देशों के अनुसार, बड़े सार्वजनिक समारोहों से बचने के लिए कहा गया है.

आईपीएल गवर्निंग काउंसिल के एक सूत्र ने एक समाचार एजेंसी को बताया, "हां, विदेशी खिलाड़ी उपलब्ध नहीं होंगे. हम 14 मार्च को होने वाली हमारी गवर्निंग काउंसिल की बैठक में इस और अन्य मुद्दों पर चर्चा करेंगे." विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने बुधवार को कोरोनावायरस के प्रकोप को 'महामारी' घोषित किया था और गहरी चिंता व्यक्त की थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.