दुबई : आईपीएल 2020 का दूसरा मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच खेला जाने वाला है. इस मैच के लिए टॉस हो चुका जो पंजाब के कप्तान केएल राहुल ने जीता है. उन्होंने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है.
पहली बार कप्तानी करने उतरे केएल राहुल की टीम पंजाब पहले गेंदबाजी करती नजर आएगी. गौरतलब है कि ये दोनों टीमें उन तीन टीमों में गिनी जाती हैं जिन्होंने आज तक आईपीएल ट्रॉफी नहीं जीती. इन दोनों टीमों के अलावा आरसीबी ने चैंपियन बनने का सुख प्राप्त नहीं किया है.
हालांकि दोनों टीमें कागजों में काफी मजबूत नजर आ रही हैं. इस मैच की सबसे खास बात ये होगी कि राहुल पहली बार कप्तानी करेंगे. उनके सामने विरोधी टीम के कप्तान के रूप में श्रेयस अय्यर होंगे.
टॉस जीतने के बाद राहुल ने कहा कि वे मैक्सवेल, पूरन, जॉर्डन और कॉटरेल के रूप में चार ओवरसीज खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया है वहीं दिल्ली ने हेटमायर, रबाडा, स्टोइनिस और नॉर्टजे को टीम में लिया है.
प्लेइंग इलेवन
दिल्ली कैपिटल्स - शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, शिमरोन हेटमेयर, मार्कस स्टोइनिस, एक्सर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कागिसिस रबाडा, एनरिक नार्जे, मोहित शर्मा.
किंग्स इलेवन पंजाब - लोकेश राहुल, मयंक अग्रवाल, करुण नायर, सरफराज खान, ग्लेन मैक्सवेल, निकोलस पूरन, कृष्णप्पा गौथम, क्रिस जॉर्डन, शेल्डन कॉटरेल, रवि बिश्नोई, मोहम्मद शमी.