अबु धाबी : चेन्नई सुपरकिंग्स के स्टार ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो ने अपने 37वें जन्मदिन के मौके पर अपने 150 विकेट पूरे कर लिए हैं. बुधवार को उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच खेला था.
विंडीज के इस खिलाड़ी ने आईपीएल 2020 के पहले तीन गेम इंजरी के कारण नहीं खेले थे उसके बाद कोलकाता के खिलाफ उन्होंने अपने चार ओवर के स्पेल में 37 रन देकर तीन विकेट लिए. उन्होंने इस मैच में राहुल त्रिपाठी, कमलेश नागरकोटी और शिवम मावी को आउट किया था.
ब्रावो आईपीएल में 150 विकेट लेने वाले दूसरे ओवरसीज और पांचवें ओवरऑल खिलाड़ी बन गए हैं. इस मामले में उन्होंने हरभजन सिंह की बराबरी कर ली है. मुंबई इंडियंस के लसिथ मलिंगा सबसे ज्यादा विकेट्स के साथ नंबर-1 पर हैं. उन्होंने 170 विकेट लिए हैं. उनके बाद अमित मिश्रा (160) और फिर पीयूष चावला (156) का नंबर आता है.
आईपीएल 2020 में हरभजन और मलिंगा नहीं खेल रहे हैं और अमित मिश्रा ने इंजरी के कारण नाम वापस ले लिया, ऐसे में ब्रावो के पास पूरा मौका है कि वे इस मामले में नंबर-1 बन जाएं.
यह भी पढ़ें - French Open : सेमीफाइनल में पहुंचे नोवाक जोकोविच, सितसिपास से होगा मुकाबला
कोलकाता नाइट राइडर्स ने बुधवार को आईपीएल-13 में शेख जाएद स्टेडियम में खेले गए मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को 10 रनों से हरा दिया. कोलकाता ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में सभी विकेट खोकर 167 रन बनाए. चेन्नई 20 ओवरों में सात विकेट खोकर 157 रन ही बना सकी.