हैदराबाद : आईपीएल 2020 के 29वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स का मुकाबला सनराजइजर्स हैदराबाद से हुआ जिसमें चेन्नई ने हार से छुटकारा पाया और जीत दर्ज की. सीएसके ने एसआरएच को 20 रनों से हरा दिया. धोनी की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी और 167 रन का स्कोर खड़ा किया. वहीं, इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी डेविड वॉर्नर की टीम ने अपने शुरुआती विकेट जल्दी गंवा दिए, जिससे टीम को हार झेलनी पड़ी. चेन्नई की ओर से शेन वॉटसन ने सबसे ज्यादा 42 रन बनाए.
चेन्नई ने बड़ा स्कोर खड़ा नहीं किया लेकिन टीम फिर भी जीतने में कामयाब रही. चेन्नई की ओर से शेन वॉटसन ने 38 गेंदों में 42 रन की पारी खेली. वहीं, उनके साथ अंबाती रायडू ने साझेदारी की और 34 गेंदों में 41 रन बनाए. इसके बाद सैम करन ने 21 गेंदों में 31 रनों की पारी खेली.
इस मैच में फाफ डु प्लेसिस का बल्ला नहीं बोला और वो संदीप शर्मा की गेंद पर बिना खाता खोले आउट हो गए. वहीं, कप्तान एमएस धोनी ने 13 गेंदों में 21 रन बनाए. आखिरी ओवर्स में बल्लेबाजी करने आए रवींद्र जडेजा ने 10 गेंदों में 25 रन बनाए.
सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने शुरुआती विकेट जल्दी ही गंवा दिए. केन विलियमसन ने जरूर कोशिश की लेकिन वे टीम को जिताने में नाकामयाब रहे. विलियमसन ने कुल 39 गेंदों में 57 रनों की पारी खेली. उनके अलावा जॉनी बेयरस्ट्रो ने 24 गेंदों में 23 रन बनाए. वहीं, कप्तान डेविड वॉर्नर सिर्फ 9 रन बनाकर चलते बने. मनीष पांडे ने सिर्फ 4 रन बनाए और रन आउट हो गए. प्रियम गर्ग ने 18 गेंदों में 16 रन, विजय शंकर ने 7 गेंदों में 12 रन बनाए.
चेन्नई सुपर किंग्स ने सिर्फ 167 रनों का स्कोर बनाया था, जिसे हासिल करना हैदराबाद के लिए काफी आसान लग रहा था. लेकिन चेन्नई के गेंदबाजों ने ऐसा होने नहीं दिया. सभी गेंदबाजों का प्रदर्शन अच्छा रहा. जडेजा ने अपने 3 ओवर में 21 रन देकर 1 विकेट लिया. वहीं, दीपक चाहर ने 4 ओवर में 28 रन दिए, हालांकि विकेट नहीं मिल पाया. सैम करन ने अच्छी गेंदबाजी की और 3 ओवर में 18 रन देकर 1 विकेट झटका. टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 2 विकेट कर्ण शर्मा ने लिए, उन्होंने अपने 4 ओवर के स्पेल में 37 रन दिए. वहीं ब्रावो को 2 ओवर में 24 रन देकर 1 विकेट मिला.
हैदराबाद के गेंदबाजों की बात हो तो उन्होंने भी बेहतर प्रदर्शन किया. चेन्नई की टीम को 167 रन ही बनाने दिए. संदीप शर्मा ने काफी अच्छी गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 19 रन देकर 2 विकेट लिए. वहीं, खलील अहमद ने 4 ओवर में 45 रन दिए और दो विकेट मिले. टी नटराजन को भी दो विकेट मिले, उन्होंने 41 रन दिए. राशिद खान को एक भी विकेट नहीं मिला. उन्होंने 4 ओवर में 30 रन दिए.