ETV Bharat / sports

स्टोक्स ने शानदार पारी खेली : पोलार्ड

बेन स्टोक्स ने रविवार को बेहतरीन शतकीय पारी खेल राजस्थान रॉयल्स को मुंबई इंडियंस के खिलाफ आठ विकेट से जीत दिला दी. रोहित शर्मा की जगह मुंबई की कप्तानी कर रहे केरन पोर्लाड ने स्टोक्स की तारीफ की है.

Mumbai Indians skipper Kieron Pollard
Mumbai Indians skipper Kieron Pollard
author img

By

Published : Oct 26, 2020, 7:08 AM IST

अबुधाबी : मुंबई इंडियंस ने राजस्थान रॉयल्स के सामने 196 रनों का लक्ष्य रखा था और उसके गेंदबाजों की फॉर्म को देखते हुए पूरी संभावना थी की वो आसानी से इस लक्ष्य का बचाव कर लेगी, लेकिन स्टोक्स की नाबाद 107 और संजू सैमसन की नाबाद 54 रनों की पारी के दम पर राजस्थान ने ये मैच आठ विकेट से जीत लिया.

मुंबई को ये विशाल स्कोर हार्दिक पांड्या ने 21 गेंदों पर नाबाद 60 रनों की पारी खेल दिया था लेकिन उनकी पारी जाया चली गई. मैच के बाद पोलार्ड ने कहा, "मुझे लगा था कि हार्दिक ने हमें मैच में ला दिया, लेकिन स्टोक्स ने शानदार पारी खेली. साथ ही सैमसन ने भी. ये विकेट अंत में अच्छी विकेट साबित हुई और कुछ ओस भी थी. ये उनकी ताकत के मुताबिक खेली, लेकिन हमारी विपक्षी टीम ने शानदार खेल खेला."

इस मैच में जीत मौजूदा विजेता मुंबई को प्लेऑफ में पहुंचा देती, लेकिन अब मुंबई को इंतजार करना होगा. पोलार्ड ने कहा, "इससे हमारे अभियान पर ज्यादा असर नहीं पड़ेगा. हमारे पास अभी तीन मैच और हैं. हमें बस अच्छी क्रिकेट खेली हैं. हमारे गेंदबाजों ने कोशिश की लेकिन आज हमारा दिन नहीं था."

स्टोक्स ने नाबाद 107 रन बनाए. उन्होंने 60 गेंदें खेली और 14 चौके तथा तीन छक्के लगाए. इस प्रयास में स्टोक्स को संजू सैमसन का भी साथ मिला। शुरुआती मैचों में तहलका मचाने के बाद संजू शांत हो गए थे. उनके बल्ले से रन निकल नहीं रहे थे, लेकिन अहम मैच में संजू फॉर्म में लौटे और एक अनुभवी खिलाड़ी के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 152 रनों की साझेदारी की.

अबुधाबी : मुंबई इंडियंस ने राजस्थान रॉयल्स के सामने 196 रनों का लक्ष्य रखा था और उसके गेंदबाजों की फॉर्म को देखते हुए पूरी संभावना थी की वो आसानी से इस लक्ष्य का बचाव कर लेगी, लेकिन स्टोक्स की नाबाद 107 और संजू सैमसन की नाबाद 54 रनों की पारी के दम पर राजस्थान ने ये मैच आठ विकेट से जीत लिया.

मुंबई को ये विशाल स्कोर हार्दिक पांड्या ने 21 गेंदों पर नाबाद 60 रनों की पारी खेल दिया था लेकिन उनकी पारी जाया चली गई. मैच के बाद पोलार्ड ने कहा, "मुझे लगा था कि हार्दिक ने हमें मैच में ला दिया, लेकिन स्टोक्स ने शानदार पारी खेली. साथ ही सैमसन ने भी. ये विकेट अंत में अच्छी विकेट साबित हुई और कुछ ओस भी थी. ये उनकी ताकत के मुताबिक खेली, लेकिन हमारी विपक्षी टीम ने शानदार खेल खेला."

इस मैच में जीत मौजूदा विजेता मुंबई को प्लेऑफ में पहुंचा देती, लेकिन अब मुंबई को इंतजार करना होगा. पोलार्ड ने कहा, "इससे हमारे अभियान पर ज्यादा असर नहीं पड़ेगा. हमारे पास अभी तीन मैच और हैं. हमें बस अच्छी क्रिकेट खेली हैं. हमारे गेंदबाजों ने कोशिश की लेकिन आज हमारा दिन नहीं था."

स्टोक्स ने नाबाद 107 रन बनाए. उन्होंने 60 गेंदें खेली और 14 चौके तथा तीन छक्के लगाए. इस प्रयास में स्टोक्स को संजू सैमसन का भी साथ मिला। शुरुआती मैचों में तहलका मचाने के बाद संजू शांत हो गए थे. उनके बल्ले से रन निकल नहीं रहे थे, लेकिन अहम मैच में संजू फॉर्म में लौटे और एक अनुभवी खिलाड़ी के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 152 रनों की साझेदारी की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.