पुणे : साउथ अफ्रीका के लेफ्ट आर्म स्पिनर केशव महाराज को रविवार को भारत के खिलाफ जारी तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के तीसरे और आखिरी मैच से बाहर कर दिया गया है. उनको पुणे टेस्ट के दूसरे दिन कंधे पर चोट लग गई थी. क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने जॉर्ज लिंडे को उनकी जगह पर टीम में लिया है.
गौरतलब है कि दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन फील्डिंग करते हुए उनको कंधे पर चोट लग गई थी. उन्होंने भारत के खिलाफ पहली पारी में 72 रन और दूसरी पारी में 22 रन बनाए थे. चौथे दिन का मैच शुरू होने से पहले उनकी चोट का पता चला था. एमआरआई में आया था कि वे 19 अक्टूबर से होने वाले रांची टेस्ट से पहले ठीक नहीं हो सकेंगे.
यह भी पढ़ें- फ्रीडम ट्रॉफी पर कब्जा करने के बाद विराट कोहली ने कहा- टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाना मेरा लक्ष्य
साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के डॉक्टर रामजी हशेंद्र ने कहा है कि महाराज को दोबारा फिट होने में 14 से 21 दिन लग जाएंगे.