ETV Bharat / sports

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 'रेट्रो' थीम की जर्सी पहन कर उतरेगी टीम इंडिया, देखिए Pic - भारतीय क्रिकेट टीम

टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे और उतने ही मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है.

Indian Cricket Team
Indian Cricket Team
author img

By

Published : Nov 12, 2020, 7:12 AM IST

Updated : Nov 12, 2020, 8:47 AM IST

हैदराबाद : ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय क्रिकेट टीम दुबई से निकल चुकी है. आईपीएल खत्म होने के अगले ही दिन टीम इंडिया ने सिडनी की फ्लाइट पकड़ी है. वे गुरुवार को दोपहर तक वहां पहुंच जाएंगे. इसी बीच क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इस बात की जानकारी दी कि टीम कंगारू एक नई जर्सी पहन पर टीम इंडिया के खिलाफ खेलेगी.

रेट्रो जर्सी
रेट्रो जर्सी

ऐसे में ये खबरें आ रही हैं कि टीम इंडिया भी अपने रेट्रो जर्सी में लिमिटेड ओवर सीरीज खेलेगी. ये 90 के दशक की जर्सी की तरह दिखेगी. उनको ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे और उतने ही मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है. ये जर्सी नेवी ब्लू कलर की है.

गौरतलब है कि इस जर्सी पर बीसीसीआई के नए किट स्पॉन्सर एमपीएल का भी नाम लिखा जाएगाा. एमपीएल ने नाइकी जगह ली है और 120 करोड़ रुपयों में तीन साल का करार किया है. आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया की टीम टी20 सीरीज में नई जर्सी पहनेगी.

यह भी पढ़ें- भारत फीफा विश्व कप क्वालीफायर के स्थगित मैचों को मार्च और जून में खेलेगा

भारत का ऑस्ट्रेलियाई दौरा-

पहला वनडे - सिडनी (27 नवंबर)

दूसरा वनडे- सिडनी (29 नवंबर)

तीसरा वनडे - कैनबेरा (2 दिसंबर)

पहला टी20 - कैनबेरा (4 दिसंबर)

दूसरा टी20 - सिडनी (6 दिसंबर)

तीसरा टी20 - सिडनी (8 दिसंबर)

पहला टेस्ट - एडिलेड (17-21 दिसंबर)

दूसरा टेस्ट - मेलबर्न (26-30 दिसंबर)

तीसरा टेस्ट - सिडनी (7-11 जनवरी 2021)

चौथा टेस्ट - ब्रिस्बेन (15-19 जनवरी)

हैदराबाद : ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय क्रिकेट टीम दुबई से निकल चुकी है. आईपीएल खत्म होने के अगले ही दिन टीम इंडिया ने सिडनी की फ्लाइट पकड़ी है. वे गुरुवार को दोपहर तक वहां पहुंच जाएंगे. इसी बीच क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इस बात की जानकारी दी कि टीम कंगारू एक नई जर्सी पहन पर टीम इंडिया के खिलाफ खेलेगी.

रेट्रो जर्सी
रेट्रो जर्सी

ऐसे में ये खबरें आ रही हैं कि टीम इंडिया भी अपने रेट्रो जर्सी में लिमिटेड ओवर सीरीज खेलेगी. ये 90 के दशक की जर्सी की तरह दिखेगी. उनको ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे और उतने ही मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है. ये जर्सी नेवी ब्लू कलर की है.

गौरतलब है कि इस जर्सी पर बीसीसीआई के नए किट स्पॉन्सर एमपीएल का भी नाम लिखा जाएगाा. एमपीएल ने नाइकी जगह ली है और 120 करोड़ रुपयों में तीन साल का करार किया है. आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया की टीम टी20 सीरीज में नई जर्सी पहनेगी.

यह भी पढ़ें- भारत फीफा विश्व कप क्वालीफायर के स्थगित मैचों को मार्च और जून में खेलेगा

भारत का ऑस्ट्रेलियाई दौरा-

पहला वनडे - सिडनी (27 नवंबर)

दूसरा वनडे- सिडनी (29 नवंबर)

तीसरा वनडे - कैनबेरा (2 दिसंबर)

पहला टी20 - कैनबेरा (4 दिसंबर)

दूसरा टी20 - सिडनी (6 दिसंबर)

तीसरा टी20 - सिडनी (8 दिसंबर)

पहला टेस्ट - एडिलेड (17-21 दिसंबर)

दूसरा टेस्ट - मेलबर्न (26-30 दिसंबर)

तीसरा टेस्ट - सिडनी (7-11 जनवरी 2021)

चौथा टेस्ट - ब्रिस्बेन (15-19 जनवरी)

Last Updated : Nov 12, 2020, 8:47 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.