विशाखापट्टनम : पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन मेहमान टीम अभी भी भारत से 349 रन पीछे है. लंच तक सलामी बल्लेबाज डीन एल्गर 76 रन और फॉफ डु प्लेसिस 48 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत की तरफ से अश्विन ने 2 विकेट, इशांत शर्मा और रवींद्र जडेजा ने 1-1 विकेट लिया.
इससे पहले भारत ने मयंक और रोहित की शानदार पारियों के दम पर अपनी पहली पारी 7 विकेट के नुकसान पर 502 रनों पर घोषित की. अश्विन और जडेजा ने दक्षिण अफ्रीका को अच्छी शुरुआत नहीं करने दी और दिन का खेल खत्म होने तक उसके तीन विकेट महज 39 रनों पर ही चटका दिए.
पूर्व क्रिकेटर रोजर बिन्नी बने कर्नाटक क्रिकेट स्टेट एसोसिएशन के अध्यक्ष
पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन विशाल स्कोर के सामने दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज दबाव में दिखे. 14 के कुल स्कोर पर अश्विन ने एडिन मार्कराम (5) को बोल्ड कर मेजबान टीम को पहली सफलता दिलाई. थेयुनिस डे ब्रून ने चार रनों का योगदान दिया और 31 के कुल स्कोर पर अश्विन का दूसरा शिकार बने. 3 रन बाद जडेजा ने डीन पीएड्ट ने को बिना खाता खोले पवेलियन भेज दक्षिण अफ्रीका को मुसीबत में डाल दिया.