ETV Bharat / sports

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी IPL की शुरुआत में ले सकते हैं हिस्सा : संजीव चूड़ीवाला -

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) के चेयरमैन संजीव चूड़ीवाला ने गुरूवार को कहा कि इस लुभावनी टी20 लीग में खेलने वाले इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में छह दिन के क्वारंटीन में रहने की जरूरत नहीं पड़ेगी क्योंकि वे पहले ही जैव सुरक्षित वातावरण में रह रहे हैं.

England and Australia, IPL
England and Australia, IPL
author img

By

Published : Aug 20, 2020, 5:41 PM IST

Updated : Aug 20, 2020, 10:18 PM IST

हैदराबाद : बेंगलोर की टीम में आरोन फिंच और मोईन अली जैसे खिलाड़ी हैं जो आईपीएल से पहले तीन टी20 और तीन वनडे की द्विपक्षीय श्रृंखला में खेलेंगे. सीमित ओवरों के ये मैच इंग्लैंड में चार से 16 सितंबर तक आयोजित होंगे. वहीं आईपीएल 19 सितंबर से शुरू होगा और पूरी संभावना है कि इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के सभी खिलाड़ी 17 सितंबर को विशेष विमान से यूएई पहुंचेंगे ताकि वे अपनी टीम के शुरूआती मैच के लिये उपलब्ध हो सकें.

RCB chairman Sanjeev Churiwala
RCB के चेयरमैन संजीव चुरीवाला

चूड़ीवाला ने कहा, ''भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) की मानक परिचालन प्रक्रिया (एसओपी) से स्पष्ट है कि प्रत्येक खिलाड़ी को यूएई में क्वारंटीन में रहना होगा. हालांकि इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी पहले ही बायो-बबल में होंगे क्योंकि वे वहां श्रृंखला खेलेंगे.'' उन्होंने कहा, ''अगर वे उस बायो-बबल में बने रहते हैं तो हम एक चार्टर विमान भेज सकते हैं तो वे भी अन्य खिलाड़ियों की तरह ही सुरक्षित होंगे.'' उन्होंने टीम के यूएई रवाना होने की पूर्व संध्या पर कुछ चुनिंदा पत्रकारों के साथ बातचीत में कहा, ''लेकिन उन्हें वहां पहुंचने के बाद कोविड-19 जांच प्रक्रिया से गुजरना होगा. उनके मामले में ये जांच और सख्त होगी. सुरक्षा से कोई समझौता नहीं होगा.''

RCB
आरसीबी के खिलाड़ी

अगर चीजें योजना के अनुसार रहीं तो खिलाड़ी शायद अपनी टीम के शुरूआती मैच के लिये भी उपलब्ध हो सकेंगे, वर्ना छह दिन के क्वारंटीन के कारण ऐसा नहीं हो पायेगा. आठ टीमों ने अपने खिलाड़ियों के लिये ट्रेनिंग शुरू करने से पहले तीन दिन के क्वारंटीन की मांग की थी लेकिन बीसीसीआई उनकी इस बात पर सहमत नहीं हुआ.

इंग्लैंड पहले ही वेस्टइंडीज और पाकिस्तान की मेजबानी के दौरान जैविक रूप से सुरक्षित मौहाल में रह रहा था. वहीं महामारी के बाद इंग्लैंड में यह ऑस्ट्रेलिया की पहली श्रृंखला होगी. यूएई सरकार के अनुसार दोनों देशों के खिलाड़ियों को कोविड-19 नेगेटिव परीक्षण के प्रमाण पत्र दिखाने होंगे जो रवानगी से 96 घंटे से पहले के नहीं होने चाहिए. चूड़ीवाला ने संकेत दिया कि आईपीएल में हिस्सा लेने वाले दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ियों के लिये भी चार्टर फ्लाइट का इंतजाम किया जा सकता है. उन्होंने कहा, ''दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी 22 अगस्त को जबकि इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी 17 सितंबर और श्रीलंका के खिलाड़ी एक सितंबर को यूएई पहुंचेंगे. इसमें मामूली बदलाव हो सकता है.''

IPL
आईपीएल 2020

एबी डिविलयर्स, क्रिस मौरिस और डेल स्टेन टीम के लिये तीन महत्वपूर्ण दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी हैं. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की टीम 12 सत्र में तीन बार फाइनल में पहुंची है लेकिन एक बार भी ट्रॉफी हासिल नहीं कर सकी है. चूड़ीवाला ने कहा कि खिताब नहीं जीतने से दबाव बढ़ता है लेकिन टीम के मालिकों ने विराट कोहली को कप्तानी से हटाने के बारे में सोचा भी नहीं. उन्होंने कहा, ''विराट भारतीय कप्तान हैं और उनके सबसे ज्यादा प्रशंसक हैं. हम सभी को विराट पसंद हैं और हम विराट के साथ जुड़े रहना चाहते हैं.'' उन्होंने कहा, ''देखिये, यही खेल होता है. कभी कभार आप हारते हो, कभी कभार आप जीतते हो, लेकिन ये मत भूलिये कि वो कौन है और उसका रिकार्ड क्या है.'' चूड़ीवाला ने कहा, ''टीम के मालिक होने के नाते हमें बहुत गर्व है कि हम विराट के साथ जुड़े हैं.'' टीम पूरे टूर्नामेंट के दौरान दुबई में वाल्डोर्फ होटल में रहेगी. उन्होंने कहा कि होटल का एक ब्लॉक टीम के लिए बुक किया गया है

हैदराबाद : बेंगलोर की टीम में आरोन फिंच और मोईन अली जैसे खिलाड़ी हैं जो आईपीएल से पहले तीन टी20 और तीन वनडे की द्विपक्षीय श्रृंखला में खेलेंगे. सीमित ओवरों के ये मैच इंग्लैंड में चार से 16 सितंबर तक आयोजित होंगे. वहीं आईपीएल 19 सितंबर से शुरू होगा और पूरी संभावना है कि इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के सभी खिलाड़ी 17 सितंबर को विशेष विमान से यूएई पहुंचेंगे ताकि वे अपनी टीम के शुरूआती मैच के लिये उपलब्ध हो सकें.

RCB chairman Sanjeev Churiwala
RCB के चेयरमैन संजीव चुरीवाला

चूड़ीवाला ने कहा, ''भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) की मानक परिचालन प्रक्रिया (एसओपी) से स्पष्ट है कि प्रत्येक खिलाड़ी को यूएई में क्वारंटीन में रहना होगा. हालांकि इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी पहले ही बायो-बबल में होंगे क्योंकि वे वहां श्रृंखला खेलेंगे.'' उन्होंने कहा, ''अगर वे उस बायो-बबल में बने रहते हैं तो हम एक चार्टर विमान भेज सकते हैं तो वे भी अन्य खिलाड़ियों की तरह ही सुरक्षित होंगे.'' उन्होंने टीम के यूएई रवाना होने की पूर्व संध्या पर कुछ चुनिंदा पत्रकारों के साथ बातचीत में कहा, ''लेकिन उन्हें वहां पहुंचने के बाद कोविड-19 जांच प्रक्रिया से गुजरना होगा. उनके मामले में ये जांच और सख्त होगी. सुरक्षा से कोई समझौता नहीं होगा.''

RCB
आरसीबी के खिलाड़ी

अगर चीजें योजना के अनुसार रहीं तो खिलाड़ी शायद अपनी टीम के शुरूआती मैच के लिये भी उपलब्ध हो सकेंगे, वर्ना छह दिन के क्वारंटीन के कारण ऐसा नहीं हो पायेगा. आठ टीमों ने अपने खिलाड़ियों के लिये ट्रेनिंग शुरू करने से पहले तीन दिन के क्वारंटीन की मांग की थी लेकिन बीसीसीआई उनकी इस बात पर सहमत नहीं हुआ.

इंग्लैंड पहले ही वेस्टइंडीज और पाकिस्तान की मेजबानी के दौरान जैविक रूप से सुरक्षित मौहाल में रह रहा था. वहीं महामारी के बाद इंग्लैंड में यह ऑस्ट्रेलिया की पहली श्रृंखला होगी. यूएई सरकार के अनुसार दोनों देशों के खिलाड़ियों को कोविड-19 नेगेटिव परीक्षण के प्रमाण पत्र दिखाने होंगे जो रवानगी से 96 घंटे से पहले के नहीं होने चाहिए. चूड़ीवाला ने संकेत दिया कि आईपीएल में हिस्सा लेने वाले दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ियों के लिये भी चार्टर फ्लाइट का इंतजाम किया जा सकता है. उन्होंने कहा, ''दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी 22 अगस्त को जबकि इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी 17 सितंबर और श्रीलंका के खिलाड़ी एक सितंबर को यूएई पहुंचेंगे. इसमें मामूली बदलाव हो सकता है.''

IPL
आईपीएल 2020

एबी डिविलयर्स, क्रिस मौरिस और डेल स्टेन टीम के लिये तीन महत्वपूर्ण दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी हैं. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की टीम 12 सत्र में तीन बार फाइनल में पहुंची है लेकिन एक बार भी ट्रॉफी हासिल नहीं कर सकी है. चूड़ीवाला ने कहा कि खिताब नहीं जीतने से दबाव बढ़ता है लेकिन टीम के मालिकों ने विराट कोहली को कप्तानी से हटाने के बारे में सोचा भी नहीं. उन्होंने कहा, ''विराट भारतीय कप्तान हैं और उनके सबसे ज्यादा प्रशंसक हैं. हम सभी को विराट पसंद हैं और हम विराट के साथ जुड़े रहना चाहते हैं.'' उन्होंने कहा, ''देखिये, यही खेल होता है. कभी कभार आप हारते हो, कभी कभार आप जीतते हो, लेकिन ये मत भूलिये कि वो कौन है और उसका रिकार्ड क्या है.'' चूड़ीवाला ने कहा, ''टीम के मालिक होने के नाते हमें बहुत गर्व है कि हम विराट के साथ जुड़े हैं.'' टीम पूरे टूर्नामेंट के दौरान दुबई में वाल्डोर्फ होटल में रहेगी. उन्होंने कहा कि होटल का एक ब्लॉक टीम के लिए बुक किया गया है

Last Updated : Aug 20, 2020, 10:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.