पुणे: भारत के चाइनमैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने माना कि 2019 उनके लिए काफी मुश्किल साल रहा और अब वे अपनी कमियों पर काम कर रहे हैं ताकि आने वाले दिनों में वे ज्यादा प्राभावी बन सकें. कुलदीप ने ये बात भारत और श्रीलंका के बीच शुक्रवार को खेले जाने वाले तीसरे टी-20 मैच की पूर्व संध्या पर कही.
कुलदीप ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, "अगर मैं सोचूंगा और अपने आप को ज्यादा समय दूंगा तो मैं अच्छा प्रदर्शन कर सकता हूं. 2020 में, मैं हर मैच में बेहतर करने की कोशिश करूंगा. आपको अगले मैच में अच्छा करने के लिए अपने आप को समय देना होता है. मैं इस साल मानसिक रूप से ज्यादा तैयार रहना चाहता हूं."
ये भी पढ़े- भारतीय चुनौती के लिए पूरी तरह से तैयार है ऑस्ट्रेलिया: वॉर्नर
उन्होंने कहो "अब हर कोई जानता है कि कुलदीप कैसे गेंदबाजी करता है. वे चाइनामैन है जिसके पास गुगली है, फ्लिपर है. मुझे अपनी गेंदबाजी में बदलाव लाने होंगे और बल्लेबाज पकड़ नहीं सके."
![कुलदीप यादव](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/5653783_thumbnai.jpg)