हैदराबाद : घरेलू क्रिकेट में कभी भी शीर्ष टीम का नेतृत्व नहीं कर सके 28 वर्षीय हक ने अगले सप्ताह भारत में होने वाले पहले टेस्ट से पहले संवाददाताओं को बताया कि वो इस रोल के मिलने से हैरान थे.
शाकिब को आईसीसी ने किया बैन
शाकिब को पिछले सप्ताह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने दो साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया था. इनमें एक साल निलंबन का है. एक बुकी ने मैच फिक्सिंग के लिए शाकिब से संपर्क किया था लेकिन शाकिब ने इसकी जानकारी आईसीसी को नहीं दी थी.
कोहली दुनिया का सबसे अच्छा खिलाड़ी है
मोमिनुल हक ने कहा, "मैं बिल्कुल भी तैयार नहीं था. ये पूरी तरह से आश्चर्यजनक था. मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि मैं बांग्लादेश का कप्तान बनूंगा या मैं टेस्ट टीम की कप्तानी करूंगा."
मोमिनुल ने कहा, "जैसा कि मुझे लगता है कि (कोहली) दुनिया का सबसे अच्छा खिलाड़ी है, सभी प्रारूपों में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज है. ये सोचकर मुझे अच्छा महसूस होता है." मोमिनुल ने बांग्लादेश के लिए 36 टेस्ट खेले हैं और 2,613 रन बनाए हैं.
गुलाबी गेंद से टेस्ट नहीं खेला
बाएं हाथ के खिलाड़ी ने कहा कि हमने फ्लड लाइट के नीचे और गुलाबी गेंद से टेस्ट नहीं खेला है. ये अच्छी क्रिकेट खेलने का बहुत अच्छा मौका है. " मैंने कप्तानी को कभी भी दबाव या जिम्मेदारी नहीं माना. अगर मैं ये सोचता रहता हूं कि एक कप्तान के रूप में मुझे टीम को आगे बढ़ाने के लिए अतिरिक्त जिम्मेदारी लेनी है तो मैं कुछ दबाव में रहूंगा.
वेस्टइंडीज को आखिरी मैच में 6 विकेट से हराकर भारत ने सीरीज पर किया कब्जा
उन्होंने कहा, लेकिन अगर मैं अपना स्वाभाविक खेल खेलता हूं, और सोचता हूं कि मैं एक बल्लेबाज हूं, जिसे अपनी टीम के लिए रन बनाने की जरूरत है, तो इसका कोई असर नहीं होगा. भारत और बांग्लादेश के बीच 14 नंवबर को पहला टेस्ट मैच इंदौर में खेला जाएगा. वहीं कोलकाता में डे-नाइट टेस्ट मैच खेला जाएगा.