दुबई : रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल को यूएई के बड़े ग्राउंड्स में गेंदबाजी करना 'जन्नत' के समान लग रहा है. उन्होंने कहा कि वे इस आईपीएल सीजन में काफी तेज गुगली डाल रहे हैं. आरसीबी ने 3 मैच खेले हैं जिसमें चहल ने 5 विकेट लिए हैं. उन्होंने अपने ओपनर मैच सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 3 विकेट चटकाए थे.
उन्होंने अपनी गुगली से विजय शंकर को आउट किया था. उन्होंने ये भी कहा कि वे पहले से तेज रॉन्ग वन डालते हैं और एडम जंपा की कंपनी उनके लिए काफी फायदेमंद साबित हो रही है.
चहल ने कहा, "हम (चहल और जंपा) हमेशा बात करते हैं, केवल नेट पर ही नहीं. जब से वो ऑस्ट्रेलियन टीम में आए हैं तब से मैं उनकी गेंदबाजी को फॉलो कर रहा हूं. दरअसल, मैं पहले से ज्यादा तेज गुगली और स्लोअर वन डालने लगा हूं. इससे बल्लेबाजों को हिट करने का ज्यादा मौका नहीं मिल पाता."
चहल ने ये भी कहा कि एबी डी विलियर्स ने उनको सुझाव दिया था कि वे संयम से गुगली डाला करें. उन्होंने कहा कि अगर आप चौथे या पांचवें स्टंप से लेग स्पिन डाल रहे हो तो कहा जाता है कि वहां से आप सिर्फ लेग स्पिन डाल सकते हो, लेकिन आप वहां से गुगली भी डाल सकते हो और बल्लेबाज को लगता है कि लेग स्पिन आने वाली है. उनको आपके हाथ पढ़ने होते हैं लेकिन वे न पढ़ पाएं तो उनके लिए दिक्कत हो सकती है.
यह भी पढ़ें- IPL 2020 : जानिए किसके पास है पर्पल और ऑरेंज कैप, अंकतालिका में शीर्ष पर पहुंचा मुंबई
उन्होंने आगे कहा, "विराट भैया और एबी सर को गेंद डालना काफी फायदेमंद रहता है. वो मुझे सही लाइन और लेंथ बताते हैं. एबी सर ने मुझे बोला है कि परिस्थिति के हिसाब से गुगली डाला करो."