मेलबर्न : इंग्लैंड की विश्व कप विजेता टीम के नायक रहे बेन स्टोक्स ने खुलासा किया कि हेडिंग्ले में एशेज टेस्ट में उनके अकेले दम पर टीम को जीत दिलाने का श्रेय डेविड वार्नर के उन्हें परेशान करने के प्रयासों को जाता है जिन्होंने मैदान पर फब्तियां कसकर इस करिश्माई आलराउंडर को अच्छा प्रदर्शन करने के लिये प्रेरित किया.
अपनी नई किताब 'ऑन फायर' में स्टोक्स ने कहा कि वे वार्नर ही थे जिन्होंने उन्हें प्रेरित किया और उनकी टीम को बचाया जिससे उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई टीम को ट्राफी रखने से रोक दिया था.
ये भी पढ़े- Ind vs Ban : पहले दिन के मैच के बाद अश्विन ने की इन गेंदबाजों की तारीफ
स्टोक्स ने 'डेली मिरर' में प्रकाशित किताब के अंश में खुलासा किया कि मुझे तीसरे दिन शाम के समय मैदान में कुछ बातें कही गयी थीं और उनके कारण ही मैं ज्यादा ही प्रेरित किया.
कुछ ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी कुछ ज्यादा ही बोल रहे थे, लेकिन डेविड वार्नर मुझे ज्यादा ही परेशान करते दिख रहे थे. उन्होंने कहा कि वे चुप ही नहीं हो रहा था. मैं किसी और से तो ये सब सुन भी लेता, लेकिन सच कहूं तो उससे नहीं.
वर्ल्ड कप फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले स्टोक्स ने हेडिंग्ले टेस्ट में नाबाद 135 रन की पारी खेली थी.