बैंगलुरू : भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या ने हाल ही में मोहाली में खेले गए साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 मैच में डेविड मिलर को शानदार तरीके से आउट कर वाहवाही बटोरी थी. इस मैच में टीम इंडिया ने प्रोटीज को सात विकेट से मात दी थी.
आपको बता दें कि भारत का विश्व कप अभियान खत्म होने के बाद हार्दिक पांड्या को आराम दिया गया था. विंडीज के खिलाफ टीम इंडिया के साथ पांड्या नहीं गए थे. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने के बाद से ही पांड्या अक्सर सुर्खियों में अपने शानदार प्रदर्शन के कारण रहते हैं.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
यह भी पढ़ें- पाकिस्तानी दौरे पर 24 साल बाद जा सकती है ऑस्ट्रेलियाई टीम, CEO रॉबर्ट्स ने दी जानकारी
उन्होंने अपनी पुरानी फोटो शेयर कर कैप्शन में लिखा- वो दिन जब मैं मैच खेलने के लिए ट्रक में सफर किया करता था, इसने मुझे काफी कुछ सिखाया है. ये एक कमाल का सफर रहा है. हां मैं इस खेल से प्यार करता हूं. पांड्या अपने मैचों के लिए काफी सफर किया करते थे. इन्हीं संघर्षों ने उन्हें आज एक स्टार खिलाड़ी बनाया है.