ETV Bharat / sports

बेहतरीन क्रिकेट, करीबी मुकाबले IPL-13 की पहचान : जय शाह - jay shah news

शाह ने ट्वीट करते हुए लिखा, "बेहतरीन क्रिकेट और करीबी मुकाबले इस IPL सीजन की पहचान रहे हैं. रविवार के दिन तीन सुपर ओवर अविश्वस्नीय है. शाबाश, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, लोकेश राहुल, क्रूणाल पांड्या, दिनेश कार्तिक, सनराइजर्स हैदराबाद, कोलकाता नाइट राइडर्स, मुंबई इंडियंस, किंग्स इलेवन पंजाब."

Good cricket is the identity of IPL says jay shah
Good cricket is the identity of IPL says jay shah
author img

By

Published : Oct 19, 2020, 2:29 PM IST

दुबई: BCCI सचिव जय शाह संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में खेली जा रही IPL-13 में बेहतरीन क्रिकेट और करीबी मुकाबलों से काफी प्रभावित हैं. IPL में रविवार को दो मैच थे और दोनों के फैसले सुपर ओवर में निकले. पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ था जिसमें सुपर ओवर में कोलकाता ने जीत हासिल की.

वहीं दूसरा मैच मुंबई इंडियंस और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच था. इस मैच में रोमांच की सारी सीमाएं पार हो गई क्योंकि पहली बार एक ही मैच में दो सुपर ओवर फेंके गए. मैच टाई होने के बाद पहला सुपर ओवर खेला गया और यहां भी मैच टाई रहा जिसके बाद दूसरा सुपर ओवर खेला गया. यहां पंजाब ने जीत हासिल की.

Good cricket is the identity of IPL says jay shah
विकेटकीपर केएल राहुल

शाह ने ट्वीट करते हुए लिखा, "बेहतरीन क्रिकेट और करीबी मुकाबले इस IPL सीजन की पहचान रहे हैं. रविवार के दिन तीन सुपर ओवर अविश्वस्नीय है. शाबाश, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, लोकेश राहुल, क्रूणाल पांड्या, दिनेश कार्तिक, सनराइजर्स हैदराबाद, कोलकाता नाइट राइडर्स, मुंबई इंडियंस, किंग्स इलेवन पंजाब."

वहीं इसी बीच भारत के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी युवराज सिंह ने प्रशंसकों से पूछा है कि मुंबई-पंजाब के बीच IPL-13 में खेले गए मैच और 2019 विश्व कप में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया फाइनल, कौन सा बेहतर था.

युवराज ने ट्वीट किया, "विश्व कप-2019 का फाइनल बेहतर था या मुंबई और पंजाब का मैच. अविश्वस्नीय दृश्य, आईपीएल यहां है. दोनों टीमों ने शानदार खेल खेला. मुंबई के लिए जसप्रीत बुमराह और पंजाब के लिए लोकेश राहुल मैच बदलने वाले खिलाड़ी रहे. विश्व के बॉस क्रिस गेल और मयंक अग्रवाल ने शानदार तरीके से मैच खत्म किया."

दुबई: BCCI सचिव जय शाह संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में खेली जा रही IPL-13 में बेहतरीन क्रिकेट और करीबी मुकाबलों से काफी प्रभावित हैं. IPL में रविवार को दो मैच थे और दोनों के फैसले सुपर ओवर में निकले. पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ था जिसमें सुपर ओवर में कोलकाता ने जीत हासिल की.

वहीं दूसरा मैच मुंबई इंडियंस और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच था. इस मैच में रोमांच की सारी सीमाएं पार हो गई क्योंकि पहली बार एक ही मैच में दो सुपर ओवर फेंके गए. मैच टाई होने के बाद पहला सुपर ओवर खेला गया और यहां भी मैच टाई रहा जिसके बाद दूसरा सुपर ओवर खेला गया. यहां पंजाब ने जीत हासिल की.

Good cricket is the identity of IPL says jay shah
विकेटकीपर केएल राहुल

शाह ने ट्वीट करते हुए लिखा, "बेहतरीन क्रिकेट और करीबी मुकाबले इस IPL सीजन की पहचान रहे हैं. रविवार के दिन तीन सुपर ओवर अविश्वस्नीय है. शाबाश, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, लोकेश राहुल, क्रूणाल पांड्या, दिनेश कार्तिक, सनराइजर्स हैदराबाद, कोलकाता नाइट राइडर्स, मुंबई इंडियंस, किंग्स इलेवन पंजाब."

वहीं इसी बीच भारत के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी युवराज सिंह ने प्रशंसकों से पूछा है कि मुंबई-पंजाब के बीच IPL-13 में खेले गए मैच और 2019 विश्व कप में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया फाइनल, कौन सा बेहतर था.

युवराज ने ट्वीट किया, "विश्व कप-2019 का फाइनल बेहतर था या मुंबई और पंजाब का मैच. अविश्वस्नीय दृश्य, आईपीएल यहां है. दोनों टीमों ने शानदार खेल खेला. मुंबई के लिए जसप्रीत बुमराह और पंजाब के लिए लोकेश राहुल मैच बदलने वाले खिलाड़ी रहे. विश्व के बॉस क्रिस गेल और मयंक अग्रवाल ने शानदार तरीके से मैच खत्म किया."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.