ETV Bharat / sports

साहा और गंभीर दोनों के साथ भारतीय टीम प्रबंधन ने नाइंसाफी की : गंभीर

author img

By

Published : Dec 25, 2020, 5:42 PM IST

भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर का मानना है कि भारतीय टीम प्रबंधन ने खिलाड़ियों में 'असुरक्षा' पैदा कर दी है और रिद्धिमान साहा तथा ऋषभ पंत के बीच रोटेशन का फैसला दोनों विकेटकीपरों के लिए 'अनुचित' है.

Gautam Gambhir
Gautam Gambhir

नई दिल्ली : एडिलेड में पहले टेस्ट में खराब फार्म में रहे साहा को मेलबर्न में दूसरे टेस्ट की टीम से बाहर कर दिया गया है. गंभीर ने सवाल दागा कि अगर पंत अगले दो मैचों में नाकाम रहते हैं तो क्या उनके साथ भी यही सलूक किया जाएगा.

Rishabh Pant
ऋषभ पंत

उन्होंने कहा, ''ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि साहा ने सीरीज में बस एक टेस्ट खेला और उसे बाहर कर दिया गया.'' उन्होंने एक यूट्यूब चैनल पर कहा, ''अगर पंत दूसरे और तीसरे टेस्ट में अच्छा नहीं खेल सका तो क्या करेंगे. क्या फिर साहा को टीम में रखा जायेगा.'' उन्होंने कहा कि खिलाड़ी कथनी से नहीं बल्कि करनी से सुरक्षित महसूस करते हैं जो मौजूदा टीम प्रबंधन नहीं करा सका है.

उन्होंने कहा, ''यही वजह है कि टीम अस्थिर लग रही है क्योंकि किसी में भी सुरक्षा का भाव नहीं है. पेशेवर खेल में सुरक्षा का भाव काफी जरूरी है ।देश के लिये ख्रेलने वाला हर खिलाड़ी प्रतिभाशाली होता है.''

Wriddhiman Saha
रिद्धिमान साहा

Happy Birthday : 36 वर्ष के हुए एलेस्टेयर कुक, यहां पढ़िए उनके टेस्ट Records

गंभीर ने कहा, ''उन्हें सुरक्षा और आश्वासन की जरूरत होती है कि वक्त पड़ने पर प्रबंधन उनका साथ देगा.'' उन्होंने कहा कि भारत के अलावा कोई भी विकेटकीपरों को रोटेट नहीं करता. उन्होंने कहा, ''पंत और साहा दोनों के साथ काफी समय से नाइंसाफी हो रही है. हालात के अनुरूप उन्हें चुना जाता है. विकेटकीपरों के साथ ऐसा नहीं किया जाता, ऐसा गेंदबाजों के साथ होता है.''

नई दिल्ली : एडिलेड में पहले टेस्ट में खराब फार्म में रहे साहा को मेलबर्न में दूसरे टेस्ट की टीम से बाहर कर दिया गया है. गंभीर ने सवाल दागा कि अगर पंत अगले दो मैचों में नाकाम रहते हैं तो क्या उनके साथ भी यही सलूक किया जाएगा.

Rishabh Pant
ऋषभ पंत

उन्होंने कहा, ''ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि साहा ने सीरीज में बस एक टेस्ट खेला और उसे बाहर कर दिया गया.'' उन्होंने एक यूट्यूब चैनल पर कहा, ''अगर पंत दूसरे और तीसरे टेस्ट में अच्छा नहीं खेल सका तो क्या करेंगे. क्या फिर साहा को टीम में रखा जायेगा.'' उन्होंने कहा कि खिलाड़ी कथनी से नहीं बल्कि करनी से सुरक्षित महसूस करते हैं जो मौजूदा टीम प्रबंधन नहीं करा सका है.

उन्होंने कहा, ''यही वजह है कि टीम अस्थिर लग रही है क्योंकि किसी में भी सुरक्षा का भाव नहीं है. पेशेवर खेल में सुरक्षा का भाव काफी जरूरी है ।देश के लिये ख्रेलने वाला हर खिलाड़ी प्रतिभाशाली होता है.''

Wriddhiman Saha
रिद्धिमान साहा

Happy Birthday : 36 वर्ष के हुए एलेस्टेयर कुक, यहां पढ़िए उनके टेस्ट Records

गंभीर ने कहा, ''उन्हें सुरक्षा और आश्वासन की जरूरत होती है कि वक्त पड़ने पर प्रबंधन उनका साथ देगा.'' उन्होंने कहा कि भारत के अलावा कोई भी विकेटकीपरों को रोटेट नहीं करता. उन्होंने कहा, ''पंत और साहा दोनों के साथ काफी समय से नाइंसाफी हो रही है. हालात के अनुरूप उन्हें चुना जाता है. विकेटकीपरों के साथ ऐसा नहीं किया जाता, ऐसा गेंदबाजों के साथ होता है.''

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.