ETV Bharat / sports

आईपीएल फाइनल के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम से जुड़े रिकी पोंटिंग, ट्रेनिंग में कर रहे मदद - India Tour Of Australia

दिल्ली कैपिटल्स को पहली बार इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के फाइनल में पहुंचाने वाले कोच रिकी पोंटिंग कुछ दिन बाद ही ऑस्ट्रेलियाई टीम के नेट्स में जस्टिन लैंगर की मदद के लिए आ गए थे.

former Australia captain Ricky ponting
former Australia captain Ricky ponting
author img

By

Published : Nov 21, 2020, 3:16 PM IST

नई दिल्ली : ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने बिल्कुल भी समय नहीं गंवाया और वो शुरू से लेकर अंत तक सत्र में ही रहे. नेट्स में गेंदें फेंकी, और भारत के खिलाफ 27 नवंबर से शुरू होने वाली सीरीज के लिए टीम का मार्गदर्शन कर रहे हैं.

ऑस्ट्रेलिया के हरफनमौला खिलाडी मार्कस स्टोइनिस ने शनिवार को कहा, "पोंटिंग हब में हैं और क्वारंटीन हैं, वो अपने समय को लेकर काफी उदार हैं. वो सत्र के शुरू होने से पहले आखिरी तक गेंदें फेंकते हैं. वो थोड़े थक जाते हैं और फिर सो जाते हैं."

Ricky ponting
रिकी पोंटिंग और जस्टिन लैंगर

स्टोइनिस ने एक खिलाड़ी और पोटिंग ने एक कोच के तौर पर दिल्ली कैपिटल्स को पहली बार फाइनल में पहुंचाने में अहम रोल निभाया था. स्टोइनिस ने कहा कि उन्हें पोंटिंग से काफी समर्थन और आत्मविश्वास मिला है. स्टोइनिस ने कहा कि पोटिंग की कोच के तौर पर सबसे अच्छी चीज ये है कि वो आपकी खेलने की शैली से छेड़छाड़ नहीं करते.

उन्होंने कहा, "वो काफी अच्छे हैं, एक खिलाड़ी के तौर पर ही नहीं बल्कि कोच के तौर पर भी. हमने सभी ने सुना है कि वो कितने शानदार हैं. जब आप उन्हें एक निजी तौर पर जानते हो तो आप समझते हो कि वो अच्छे क्यों हैं और वो एक खिलाड़ी के तौर पर अच्छे क्यों थे. वो आपके अंदर जिस तरह का आत्मविश्वास भरते हैं, वो जिस तरह से आपको सिखाते हैं वो शानदार है."

विराट कोहली के खिलाफ ज्यादा प्रतिस्पर्धी रहेगी ऑस्ट्रेलिया: स्टोइनिस

उन्होंने कहा, "उन्होंने मेरी मदद की और मुझे रास्ता दिखाया. मैं उन्हें कुछ दिनों से जानता हूं और वह समय के साथ मेरे साथ और उदार रहे हैं. वो ऐसे नहीं हैं जो बैठें रहेंगे और आपको कहेंगे बल्कि वो आपको रास्ता दिखाएंगे और आपसे बात करेंगे। वह लोगों को बदलते नहीं हैं."

नई दिल्ली : ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने बिल्कुल भी समय नहीं गंवाया और वो शुरू से लेकर अंत तक सत्र में ही रहे. नेट्स में गेंदें फेंकी, और भारत के खिलाफ 27 नवंबर से शुरू होने वाली सीरीज के लिए टीम का मार्गदर्शन कर रहे हैं.

ऑस्ट्रेलिया के हरफनमौला खिलाडी मार्कस स्टोइनिस ने शनिवार को कहा, "पोंटिंग हब में हैं और क्वारंटीन हैं, वो अपने समय को लेकर काफी उदार हैं. वो सत्र के शुरू होने से पहले आखिरी तक गेंदें फेंकते हैं. वो थोड़े थक जाते हैं और फिर सो जाते हैं."

Ricky ponting
रिकी पोंटिंग और जस्टिन लैंगर

स्टोइनिस ने एक खिलाड़ी और पोटिंग ने एक कोच के तौर पर दिल्ली कैपिटल्स को पहली बार फाइनल में पहुंचाने में अहम रोल निभाया था. स्टोइनिस ने कहा कि उन्हें पोंटिंग से काफी समर्थन और आत्मविश्वास मिला है. स्टोइनिस ने कहा कि पोटिंग की कोच के तौर पर सबसे अच्छी चीज ये है कि वो आपकी खेलने की शैली से छेड़छाड़ नहीं करते.

उन्होंने कहा, "वो काफी अच्छे हैं, एक खिलाड़ी के तौर पर ही नहीं बल्कि कोच के तौर पर भी. हमने सभी ने सुना है कि वो कितने शानदार हैं. जब आप उन्हें एक निजी तौर पर जानते हो तो आप समझते हो कि वो अच्छे क्यों हैं और वो एक खिलाड़ी के तौर पर अच्छे क्यों थे. वो आपके अंदर जिस तरह का आत्मविश्वास भरते हैं, वो जिस तरह से आपको सिखाते हैं वो शानदार है."

विराट कोहली के खिलाफ ज्यादा प्रतिस्पर्धी रहेगी ऑस्ट्रेलिया: स्टोइनिस

उन्होंने कहा, "उन्होंने मेरी मदद की और मुझे रास्ता दिखाया. मैं उन्हें कुछ दिनों से जानता हूं और वह समय के साथ मेरे साथ और उदार रहे हैं. वो ऐसे नहीं हैं जो बैठें रहेंगे और आपको कहेंगे बल्कि वो आपको रास्ता दिखाएंगे और आपसे बात करेंगे। वह लोगों को बदलते नहीं हैं."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.