इंदौर: भारत और बांग्लादेश के बीच चल रहे पहले टेस्ट के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने अपनी पहली पारी में छह विकेट के नुकसान पर 493 रन बना लिए है. इसी के साथ भारत ने इस टेस्ट मैच में 343 रनों की बढ़त बना ली है.
दूसरा दिन भारतीय बल्लेबाज मयंक अग्रवाल के नाम रहा. उन्होंने 330 गेंदों में 28 चौकों और 8 छक्कों की मदद से 243 रन बनाए. इसी के साथ मयंक ने अपना दूसरा दोहरा शतक पूरा किया और महान बल्लेबाज डॉन ब्रैडमेन से आगे निकल गए.
मयंक अग्रवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, उन्होंने अपने करियर में असफलता के बारे में सोचना छोड़ दिया था जिसके कारण उनका खेल और निखरकर कर सामने आया है.
अपने सफर पर बात करते हुए अग्रवाल ने कहा, "निश्चित रूप से मैंने अपने सफर का बहुत आनंद लिया है. मेलबर्न में मेरा पहला मैच खेलना बहुत खास था. मैंने टीम की जीत में योगदान दिया और भारत ने पहली बार ऑस्ट्रेलिया में सीरीज जीती इससे मुझे बहुत अच्छा महसूस हुआ."
अग्रवाल ने कहा, "यही वे भावना है जो मुझे और टीम के बाकी खिलाड़ियों को आगे बढ़कर टूर्नामेंट जीतने के लिए प्रेरित करती है. मैं एक समय पर एक गेंद खेलने और जब तक संभव हो बल्लेबाजी करने का प्रयास करता हूं."