अहमदाबाद : इंग्लैंड के सीमित ओवरों के कप्तान इयोन मॉर्गन ने गुरूवार को कहा कि आईपीएल खेलने से इंग्लैंड के क्रिकेटरों को काफी फायदा मिला है और इस अनमोल अनुभव का उन्हें आगामी टी20 विश्व कप में लाभ मिलेगा.
इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी इस लीग में खेलने के लिए अक्सर मौजूदा क्रिकेटरों की आलोचना करते हैं.
ये भी पढ़े- कप्तान इयोन मॉर्गन ने की पुष्टि, चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे सभी खिलाड़ी
मॉर्गन ने वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में कहा, "हमें आईपीएल से काफी फायदा मिला है और हम इसके लिए शुक्रगुजार हैं. इससे 2019 विश्व कप से पहले सीमित ओवरों के खेल में सुधार में काफी मदद मिली."
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी20 श्रृंखला शुक्रवार से शुरू होगी.
पहले मैच से पूर्व मॉर्गन ने कहा, "टी20 विश्व कप आसपास ही है और उम्मीद है कि हम दुनिया के सबसे बड़े टी20 टूर्नामेंट में भाग लेते रहेंगे. हमें इससे अनुभव और आत्मविश्वास मिलता है."
उन्होंने कहा कि निजी तौर पर उन्होंने आईपीएल में खेलकर काफी कुछ सीखा है.
ये भी पढ़े- अश्विन को टीम में शामिल करने के सवाल पर भड़के विराट कोहली, कही ये बात
मॉर्गन ने कहा, "दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के साथ खेलकर बहुत कुछ सीखने को मिलता है. आईपीएल में पहले कुछ साल का जो अनुभव था, मैंने वैसा कभी महसूस नहीं किया. मैंने इतने साल में बहुत कुछ सीखा."
टी20 विश्व कप भारत में अक्टूबर में होना है जबकि आईपीएल का अगला सत्र नौ अप्रैल से खेला जाएगा.
इसके अलावा मॉर्गन ने कहा कि भारत के खिलाफ आगामी श्रृंखलाएं खेलकर उनकी टीम को पता चल जाएगा कि इस साल होने वाले विश्व कप की उनकी तैयारी कैसी है.
उन्होंने कहा, "भारतीय टीम को उसकी धरती पर हराना काफी मुश्किल है. विश्व कप भी यहां होना है और वे प्रबल दावेदार के रूप में उतरेंगे. ऐसे में यह हमारे लिए असल परीक्षा और चुनौती होगी."