मैनचेस्टर: वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने सोमवार को इंग्लैंड में अपना 14 दिन का आइसोलेशन पीरियड पूरा कर लिया है और अब वह अगले महीने की 8 तारीख से होने वाली टेस्ट सीरीज की तैयारी शुरू करेगी. इसके लिए टीम मैनचेस्टर में तीन दिन का अभ्यास मैच खेलेगी.
वेस्टइंडीज की टीम 9 जून को ब्रिटेन पहुंचने के बाद से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड क्रिकेट ग्राउंड और आसपास के होटल में क्वारंटीन में हैं.
मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, वेस्टइंडीज की टीम अपना पहला वॉर्म-अप मैच मंगलवार को खेलेगी. वहीं, इंग्लैंड की 30 सदस्यीय ट्रेनिंग ग्रुप साउथहैम्पटन में कोविड-19 का टेस्ट करवाने के लिए जमा होगा. इसके अलावा टीम मैनेजमेंट भी उनके साथ होगा.
इस दौरान इंग्लैंड की टीम ग्राउंड पर ही बने होटल में अलग-थलग रहेगी और परिणामों के लिए इंतजार करते हुए अपने कमरे में ज्यादातर समय बिताएगी.
टीम के अभ्यास का पहला दिन गुरुवार को होगा. इसमें आधे खिलाड़ी सुबह प्रैक्टिस करेगी और बाकी आधे खिलाड़ी दोपहर में प्रैक्टिस करेंगे.
कोरोना वायरस संक्रमण फैलने के बाद पहली बार क्रिकेट की शुरुआत होने जा रही है. वेस्टइंडीज विदेशी दौरे पर जाने वाली पहली टीम बनी है.
इंग्लैंड अपना तीन-दिवसीय प्रैक्टिस मैच 1 जुलाई से खेलेगी. इसके बाद ही पहले टेस्ट के लिए टीम की घोषणा की जाएगी.
तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 8 जुलाई से खेला जाएगा. इस सीरीज का नाम रेजदबैटटेस्ट सीरीज रखा गया है. यह नाम कोरोना वायरस महामारी से लड़ रहे योद्धाओं के सम्मान में दिया गया है.
ईसीबी ने एक बयान में कहा कि बिना दर्शकों के खाली स्टेडियम में खेली जाने वाली यह टेस्ट सीरीज में उन लोगों का शुक्रिया अदा किया जाएगा जिन्होंने कोरोनावायरस से लड़ने में लोगों की मदद की है और खुद यह लड़ाई लड़ रहे हैं.
पहले मैच के पहले दिन यानि आठ जुलाई को इंग्लैंड के खिलाड़ी अपनी ट्रेनिंग की जर्सी पर इन लोगों का नाम लिखेंगे और उनका शुक्रियाअदा करेंगे.
जिन लोगो के नाम सर्जी पर आएंगे उन्हें स्थानीय क्लब के लोग चिन्हित करेंगे जिसमें शिक्षक, डॉक्टर, नर्स, समाजसेवी और अन्य पेशे के लोग शामिल होंगे.