हैदराबाद : रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) आईपीएल 2020 से एलिमिनेटर मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) से हार कर बाहर हो गई. इस बार उनका आईपीएल खिताब जीतने का सपना टूट गया. इस बात से आरसीबी के फैंस काफी दुखी हैं. ऐसे में इंग्लैंड की महिला क्रिकेटर एलेक्जेंड्रा हार्टले ने ट्वीट किया. एलेक्जेंड्रा आरसीबी की फैन हैं. उन्होंने ट्वीट कर टीम के लिए दुख जाहिर किया.
एलेक्जेंड्रा हार्टले ने ट्वीट कर लिखा- क्या हम कभी खिताब जीत पाएंगे?
यह भी पढ़ें- भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया जीत का दावेदार, लेकिन मुकाबला बराबरी का: अकरम
उनकी टीममेट केट क्रॉस ने जवाब में एक फोटो शेयर की. उन्होंने एमएस धोनी की फोटो शेयर की जिस पर लिखा था - डेफिनेटली नॉट.
-
🙊 https://t.co/uHbbvvGaom pic.twitter.com/dBy37Tf2aQ
— Kate Cross (@katecross16) November 6, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">🙊 https://t.co/uHbbvvGaom pic.twitter.com/dBy37Tf2aQ
— Kate Cross (@katecross16) November 6, 2020🙊 https://t.co/uHbbvvGaom pic.twitter.com/dBy37Tf2aQ
— Kate Cross (@katecross16) November 6, 2020
'डेफिनेटली नॉट' सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड हुआ था. सीएसके और पंजाब के बीच हुए मैच में कमेंटेटर डैनी मॉरिसन ने पूछा था- क्या येलो में आपका आखिरी मैच होगा? इसके जवाब में धोनी ने कहा था- डेफिनेटली नॉट. जिसके बाद ये काफी ट्रेंड हुआ.
2016 की विजेता सनराइजर्स हैदराबाद ने शुक्रवार को दूसरे क्वालीफॉयर में जगह बना ली है जहां उसका सामना दिल्ली कैपिटल्स से होगा. इस क्वॉलीफायर को जीतने वाली टीम फाइनल में मौजूदा विजेता मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलेगी.
यह भी पढ़ें- ODI टीम में पिछले प्रदर्शन के आधार पर चुने गए कुलदीप, क्या मौके का उठा पाएंगे फायदा?
हैदराबाद ने शेख जाएद स्टेडियम में खेले गए एलिमिनेटर मुकाबले में बेंगलोर को छह विकेटों से हरा दूसरे क्वालीफायर में जगह बनाई और बेंगलोर के पहले खिताब जीतने के इंतजार को और एक सीजन के लिए बढ़ दिया.