लंदन : पांचवें और आखिरी मैच के दूसरे दिन के खेल में इंग्लैंड की टीम अपने स्कोर में 23 रन की जोड़ सकी. द ओवल में खेला जा रहे एशेज सीरीज के पांचवें और आखिरी मैच के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था. पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड टीम ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक आठ विकेट खो कर 271 रन बना लिए थे.
आपको बता दें कि इंग्लैंड की ओर से सलामी बल्लेबाज रोरी बर्न्स ने 87 गेंदों का सामना कर 47 रवन बनाए. वहीं, जो डेनली ने 14 रन बनाए. जो रूट ने पारी को आगे बढ़ाते हुए अर्धशतक जड़ा और 57 रन बनाए. बेन स्टोक्स महज 20 रन बना कर आउट हो गए.
मैक्लोडगंज घूमने पहुंची साउथ अफ्रीका की टीम, किसी ने की शॉपिंग तो किसी ने कराया 'हेयर कट'
जॉनी बेयरस्टो ने 22 रन, जो बटलर ने 64 रन, सैम करन ने 15 रन, क्रिस वोक्स ने दो रन, जोफ्रा आर्चर ने नौ रन, जैक लीच ने 10 रन बनाए. फिलहाल मैदान पर जोस बटलर और जैक लीच टिके हुए थे. वहीं, ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी की बात करें तो पैट कमिंस ने 84 रन देकर तीन विकेट लिए. जोस हेजलवुड ने दो विकेट और मिशेल मार्श ने सबसे ज्यादा पांच विकेट लिए.