हैदराबाद: भारत की अंडर 19 टीम अब तक चार बार विश्व विजेता बन चुकी है. ऐसा करने वाला भारत दुनिया में इकलौता देश है. भारतीय अंडर 19 टीम से भारतीय क्रिकेट टीम को कई बड़े स्टार मिले, जिसमें विराट कोहली भी एक नाम है.
2018 में अंडर 19 विश्व कप का खिताब जीत चुकी भारतीय टीम अपना खिताब बचाने 2020 के विश्व कप के फाइनल में पहुंची है, जहां उसका सामना बांगलादेश से होना है. हालांकि बांगलादेश के लिए ये उनका पहला फाइनल होगा.
भारतीय टीम ने सेमीफाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को 10 विकेट से हराकर फाइनल में कदम रखा है. इस टूर्नामेंट भारत को यशस्वी जायसवाल के रूप में एक नया स्टार मिला. यशस्वी ने पाकिस्तान के खिलाफ शतक जमाते हुए नाबाद 105 रन बनाए थे.
जायसवाल की तरह ही 2020 के अंडर 19 विश्व कप में कुछ ऐसे खिलाड़ियों ने भी अपना नाम बनाया है. आइए उन भविष्य के सितारों पर नजर डालते हैं जो आगे चल कर भारतीय क्रिकेट टीम में अपनी दावेदारी ठोक सकते हैं.
1- यशस्वी जायसवाल
यशस्वी का जन्म उत्तरप्रदेश के भदोही में 28 दिसंबर 2001 हो हुआ था, हालांकि वो 10 साल की उम्र में मुंबई आ गए. यशस्वी ने काफी उम्र में ही अपनी प्रतिभा को क्रिकेट के मैदान पर दिखाना शुरु कर दिया था. जायसवाल का नाम सबसे पहले सुर्खियों में तब आया, जब 2015 में उन्होंने नाबाद रहते हुए 312 रनों की पारी खेली, जो स्कूल क्रिकेट में एक रिकॉर्ड बना और लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में भी दर्ज हुआ.
जायसवाल 2018 अंडर -19 एशिया कप में भी सबसे अधिक रन बनाने वाले (318 रन) खिलाड़ी थे और भारत ने इस टूर्नामेंट को जीता था. इस बाएं हाथ के बल्लेबाज ने मुंबई की टीम से टीम से लिस्ट ए और फर्स्ट क्लास क्रिकेट में भी कई रिकॉर्ड बनाए है. पिछले साल ही इन्हें 2020 की आईपीएल नीलामी में राजस्थान रॉयल्स ने अपनी टीम में शामिल किया है. यशस्वी इस विश्व कप में फिलहाल 312 रनों के साथ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज है.
2- रवि बिश्नोई
पांच सितंबर 2000 में जन्मे रवि बिश्नोई राजस्थान के जोधपुर से आते हैं. उन्होंने पिछले साल ही राजस्थान की टीम के लिए लिस्ट-ए क्रिकेट में पदार्पण करते हुए विजय हजारे ट्रॉफी खेली. टी20 में राजस्थान के लिए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2018-19 में खेल चुके बिश्नोई इंडिया-ए टीम में भी शामिल है.
2020 की आईपीएल नीलामी में रवि को किंग्स इलेवन पंजाब ने खरीदा, जिसके कुछ दिनों बाद ही दिसंबर में अंडर-19 विश्व कप के लिए उन्हें टीम इंडिया में शामिल किया गया. दाएं हाथ के लेग स्पिनर बिश्नोई 2020 विश्व कप में भारत के लिए फिलहाल सबसे ज्यादा (13) विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं.
3- प्रियम गर्ग
विश्व कप में गर्ग भारतीय अंडर-19 टीम में कप्तान है. उनकी कप्तानी में भारत इस टूर्नामेंट में अब तक एक भी मैच नहीं हारा है और फाइनल तक का सफर तय कर चुका है. 19 वर्षीय प्रियम का जन्म 30 नवंबर 2000 को उत्तर प्रदेश में हुआ. वो अपने राज्य के लिए लिस्ट-ए क्रिकेट में विजय हजारे ट्रॉफी, प्रथम श्रेणी में रणजी ट्रॉफी और टी20 में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी भी खेल चुके हैं.
दिसंबर 2018 में त्रिपुरा के खिलाफ दाएं हाथ के बल्लेबाज गर्ग ने अपना मेडन दोहरा शतक लगाकर प्रथम श्रेणी क्रिकेट में नाम बनाया था. गर्ग जारी टूर्नामेंट में अब तक दो अर्धशतक लगा चुके हैं. अपने हीरो विराट कोहली की ही तरह कप्तान प्रियम गर्ग इस विश्व कप की ट्रॉफी को जीतकर उसे भारत लाना चाहेंगे.
4- कार्तिक त्यागी
दाएं हाथ के तेज गेंदबाद कार्तिक त्यागी वो दूसरा नाम हैं जिसने भारत के लिए इस विश्व कप में घातक गेंदबाजी की है. पांच मैचों में त्यागी अब तक 11 विकेट ले चुकें है. 145 केएमपीएल की तेज गेंदबाजी करने की क्षमता न सिर्फ त्यागी को एक विकेट-टेकर बनाती, बल्कि बल्लेबाजों में उनके लिए डर भी पैदा करती है.
कार्तिक प्रथम श्रेणी में उत्तर प्रदेश के लिए तीन साल से रणजी ट्रॉफी खेलते आ रहे हैं. लिस्ट-ए में वो अपने साथी खिलाड़ियों की तरह ही 2018 से विजय हजारे ट्रॉफी खेलते आए हैं. 2020 आईपीएल नीलामी में राजस्थान रॉयल्स ने कार्तिक त्यागी को भी अपनी टीम में शामिल किया है.