हैदराबाद : भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक का मानना है कि कोरोनावायरस के बाद क्रिकेट शुरू होने पर खिलाड़ियों को लय में लौटने के लिए कम से कम चार हफ्ते लग जाएंगे. कोरोनावायरस की वजह से क्रिकेट गतिविधियां ठप पड़ गई हैं और खिलाड़ी लंबे समय से अपने-अपने घरों में ही हैं. हालांकि अब क्रिकेट को दोबारा शुरू करने की तैयारियां चल रही है.
कार्तिक ने एक शो के दौरान कहा है कि लॉकडाउन के दौरान उन्होंने अपनी पत्नी और स्क्वॉश खिलाड़ी दीपिका पल्लीकल के साथ काफी समय बिताया. उन्होंने कहा, "पहले घर में ट्रेनिंग करना अच्छा लगता था लेकिन दो से चार हफ्ते में ही बोर हो गया था, फिर पत्नी को देखा जो रोज ट्रेनिंग करती थीं. उसको देखकर एक बार फिर से मैं ट्रेनिंग करने लगा."
कार्तिक ने कहा, "मेरी ही तरह उनकी भी स्थिति है. उन्हें भी नहीं पता कि उनका अगला टूर्नामेंट कब होगा. मेरे ख्याल से स्कवॉश से पहले क्रिकेट शुरू होगा, इसके बावजूद वो लगातार ट्रेनिंग करती रहती हैं. जब आप घर में किसी को ऐसा करते देखते हैं तो आपका मन भी ट्रेनिंग में लगने लगता है."
कार्तिक ने आगे कहा, "इसके बाद मैंने भी लक्ष्य निर्धारित किया और खुद को फिट रखने के लिए ज्यादा से ज्यादा ट्रेनिंग करने लगा. ऐसे पार्टनर के साथ रहना जो खुद एक खिलाड़ी हैं सुखद है. उन्हें भी पता है कि खिलाड़ियों के जीवन में उतार चढ़ाव आते रहते हैं. उन्हें पता है कि जब मैं अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहा हूं तो कैसा बर्ताव करना चाहिए. वो मुझे समय देती हैं जिससे मुझे मदद मिलती है."
यह भी पढ़ें- फ्लॉयड मुद्दे पर समर्थन को लेकर होल्डर ने कहा, ये टीम का फैसला होगा
वहीं, कार्तिक ने लॉकडाउन के बारे में कहा, "मेरे ख्याल से क्रिकेट शुरू होने पर खिलाड़ियों को अपनी लय में लौटने के लिए कम से कम चार सप्ताह का समय लगेगा. आपको धीरे-धीरे शुरुआत करनी होगी. अगर आप सही तरीके से आगे बढ़ेंगे तो लय में लौटने में कम से कम चार हफ्ते लगेंगे."