हैदराबाद : कोरोनावायरस के चलते दुनियाभर में खेल गतिविधियां बंद हैं. इस वायरस को फैलने से रोकने के लिए लगभग सभी देशों में लॉकडाउन है. भारत में ये लॉकडाउन तीन मई तक लगा हुआ है. ऐसे में सभी खिलाड़ी अपने-अपने घरों में हैं. साथ ही वे सोशल मीडिया के जरिए अपने साथी खिलाड़ियों से लाइव चैट भी कर रहे हैं. ऐसे में आईपीएल की टीम सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ी डेविड वॉर्नर और जॉनी बेयरस्टो ने भी लाइव चैट की.
![विराट कोहली और डेविड वॉर्नर](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/virat-kohli-david-warner1587811795143-64_2504email_1587811806_639.jpg)
दोनों ने कई मुद्दों पर बातें की. साथ ही वॉर्नर ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली का मजाक भी उड़ाया. उन्होंने कोहली का आईपीएल का खिताब न जीते पाने के चलते मजाक उड़ाया.
गौरतलब है कि डेविड वॉर्नर और विराट कोहली अच्छे दोस्त हैं. कुछ समय पहले ही दोनों ने सोशल मीडिया पर एक दूसरे की चुटकी ली थी. वॉर्नर और बेयरस्टो ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के आज तक आईपीएल ट्रॉफी न जीत पाने पर सवाल खड़े किए. तब वॉर्नर ने कहा, “उम्मीद करता हूं विराट इसे जरूर देख रहे हों.”
वॉर्नर ने कहा, “बेशक यह कहा जा सकता है कि आरसीबी आईपीएल में सबसे खराब परफॉर्मेंस करने वाली टीम है.”
![विराट कोहली और एबीडी](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/kohli1587811795144-64_2504email_1587811806_1091.jpg)
उन्होंने आगे कहा, “उनकी टीम में विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, क्रिस गेल (2011 से 2017 तक) और दूसरे दिग्गज खिलाड़ी रहे हैं फिर भी उन्हें अभी तक आईपीएल ट्रॉफी जीतने का इंतजार है. उन्होंने अभी तक दो फाइनल खेले हैं लेकिन ज्यादातर समय वह टूर्नामेंट के दूसरे राउंड में भी नहीं पहुंचे हैं.”
यह भी पढ़ें- कोरोनावायरस: FIH ने प्रो लीग का दूसरा सत्र एक साल के लिए बढ़ाया
आपको बता दें विराट की कप्तानी में आरसीबी ने कुल 49 मैच जीते हैं, उनका विनिंग पर्सेंटेज 47.16 है. विराट की कप्तानी में आरसीबी ने साल 2016 में शानदार परफॉर्मेंस दिखाया था.