हैदराबाद: ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सिडनी में खेले गए तीसरे टेस्ट में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की.
वॉर्नर ने महज 33 साल की उम्र में ही भारतीय दिग्गज टेस्ट ओपनर वीरेंद्र सहवाग का एक रिकॉर्ड तोड़ दिया है. साथ ही उन्होंने अपने हमवतन दिग्गज बल्लेबाज ग्रेग चैपल के 24 टेस्ट शतकों की भी बराबरी कर ली.
ये भी पढ़े- KKR को मिला इस सीजन का सबसे धाकड़ ओपनर, BBL में 16 गेंदों में लगाया अर्धशतक!
जबकि वॉर्नर ने इसे 19 टेस्ट पहले ही पीछे छोड़ दिया है. बता दें कि सिडनी में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला गया तीसरा टेस्ट ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 279 रन से जीत लिया है. पहले खेलते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 454 रन बनाए थे जिसके जवाब में कीवी टीम 256 रन ही बना सकी.