कराची : पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर दानिश कनेरिया ने शाहिद अफरीदी पर अपने करियर के दौरान गलत व्यवहार करने का आरोप लगाया है. दानिश कनेरिया ने शनिवार को कहा कि इस हरफनमौला खिलाड़ी के कारण उन्हें सीमित ओवरों के प्रारूप में ज्यादा मौके नहीं मिले. कनेरिया ने कहा कि उनके लिए अपने धर्म से परे अफरीदी के इस भेदभावपूर्ण व्यवहार के पीछे के कारण के बारे में सोचना मुश्किल था.
कनेरिया से जब पूछा गया कि क्या वह धार्मिक भेदभाव का शिकार हैं तो 39 साल के इस पूर्व खिलाड़ी ने कहा कि जब हम घरेलू क्रिकेट में एक ही टीम के लिए खेल रहे थे या जब मैं एकदिवसीय टीम का हिस्सा था, वह हमेशा मेरे खिलाफ थे. यदि कोई व्यक्ति हमेशा आपके खिलाफ हो तो ऐसी स्थिति में धर्म के अलावा और क्या कारण हो सकता है.
उन्होंने कहा, “मैं उनकी वजह से अधिक वनडे नहीं खेल सका और उन्होंने मेरे साथ गलत व्यवहार किया. जब हम ‘डिपार्टमेंट क्रिकेट (घरेलू क्रिकेट)’ में खेलते थे तब वह कप्तान थे. वह मुझे हमेशा टीम से बाहर रखते थे और एकदिवसीय टीम में भी हमेशा मेरे साथ ऐसा ही करते थे. वह बेवजह मुझे टीम से बाहर रखते थे. कनेरिया लंबे समय तक टीम का हिस्सा रहे, लेकिन उन्हेंअंतिम 11 में कम मौका मिला. अफरीदी दूसरों का समर्थन करते थे, लेकिन मेरा नहीं. भगवान का शुक्र है कि इसके बाद भी मुझे पाकिस्तान के लिए खेलने का मौका मिला. इसके लिए मुझे खुद पर गर्व है.”
उन्होंने अफरीदी पर आरोप लगते हुए कहा कि इसका एक और कारण यह था कि मैं लेग स्पिनर था और वह भी लेग स्पिनर थे. वह वैसे भी बड़े खिलाड़ी थे और पाकिस्तान के लिए लगातार खेल रहे थे, फिर भी मेरे साथ ऐसा व्यवहार मेरी समझ से परे था. उन्होंने कहा कि वे कहते थे कि टीम में एक साथ दो स्पिनर नहीं खेल सकते. मेरे क्षेत्ररक्षण पर भी सवाल उठाया जाता था. आप खुद ही बताए उस समय टीम में कौन सा खिलाड़ी बेहद फिट था? सिर्फ एक या दो ऐसे खिलाड़ी होंगे. कनेरिया ने कहा कि जब वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेलते थे, तब घरेलू टीम से मुझे बाहर कर देते थे.
उन्होंने कहा कि मैं धर्म का मामला नहीं उठाना चाहता. मैंकेवल पीसीबी का समर्थन चाहता हूं. अगर वे मोहम्मद आमिर, सलमान बट को वापसी का मौका दे सकते है तो मुझे क्यों नहीं? उन्होंने कहा कि हां मैंने एक गलती की, लेकिन ऐसा दूसरों ने भी किया. वे मुझे टॉयलेट पेपर की तरह इस्तेमाल करके फेंक नहीं सकते. मैंने लंबे समय तक पाकिस्तान की सेवा की है और इतने वर्षों के बाद उन्हें मेरा समर्थन करना चाहिए.