ETV Bharat / sports

क्रिकेट के सितारों ने रफ्तार के सौदागर शमी को दी जन्मदिन की बधाई - Wriddhiman Saha

टीम इंडिया के धारदार पेसर मोहम्मद शमी को उनके जन्मदिन पर खेल जगत समेत उनके फैंस ने twitter पर बधाई दी.

तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी
तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी
author img

By

Published : Sep 3, 2020, 5:44 PM IST

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी गुरुवार को 30 साल के हो गए. शमी को उनके जन्मदिन पर क्रिकेट समुदाय से बधाई मिल रही है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है.

तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी
तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी

ये वीडियो तब का है जब शमी ने 2019 दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 35 रन देकर पांच विकेट लिया था. बीसीसीआई ने इस वीडियो के माध्यम से शमी को उनके जन्मदिन की बधाई दी है.

  • 🔹 49 Tests, 77 ODIs, 11 T20Is
    🔹 336 international wickets
    🔹 Fastest #TeamIndia bowler to claim 100 wickets in ODIs

    Happy birthday, @MdShami11 👏

    Let's bring in his birthday by reliving his sensational 5-wicket haul against South Africa.📽️🙌

    — BCCI (@BCCI) September 3, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बीसीसीआई के अलावा भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने भी अपने तेज गेंदबाज को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी है.

  • Happy b'day Shami @MdShami11. Mehnat aur bowling dono karte raho daba ke 🤝😃

    — Virat Kohli (@imVkohli) September 3, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कोहली ने ट्विटर पर लिखा, "हैप्पी बर्थडे मोहम्मद शमी. मेहनत और बॉलिंग, दोनों करते रहो दबा के."

शमी के साथी तेज गेंदबाज उमेश यादव ने लिखा, "आग की तरह गति. जन्मदिन मुबारक मोहम्मद शमी."

अजिंक्य रहाणे ने ट्विट किया, "जन्मदिन मुबारक मोहम्मद शमी. अपका दिन अच्छा जाए भाई, जल्द ही मैदान पर मिलते हैं!"

क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल ने भी शमी को टिवट कर शुभकामनाएं दी, सीएबी ने लिखा, "#IndianCricketTeam और #TeamBengal के पेसर मोहम्मद शमी को जन्मदिन की बहुत बधाई #CAB."

विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा ने ट्विटर पर कहा, "आपको अच्छे स्वास्थ्य और हमेशा के लिए खुशी के साथ एक सुंदर दिन की शुभकामनाएं।. जन्मदिन की बधाई! मोहम्मद शमी."

शमी आईपीएल के 13वें सीजन में यूएई में किंग्स इलेवन पंजाब की तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई करेंगे. वो 2015 और 2019 विश्व कप में दूसरे सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं.

उन्होंने साथ ही 2019 विश्व कप में अफगानिस्तान के खिलाफ हैट्रिक ली थी और विश्व कप में हैट्रिक लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज बने थे. उनसे पहले चेतन शर्मा ने 1987 विश्व कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ हैट्रिक ली थी.

शमी ने 49 टेस्ट में 180, 77 वनडे में 144 और और 11 टी20 मैच में 12 विकेट लिए हैं.

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी गुरुवार को 30 साल के हो गए. शमी को उनके जन्मदिन पर क्रिकेट समुदाय से बधाई मिल रही है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है.

तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी
तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी

ये वीडियो तब का है जब शमी ने 2019 दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 35 रन देकर पांच विकेट लिया था. बीसीसीआई ने इस वीडियो के माध्यम से शमी को उनके जन्मदिन की बधाई दी है.

  • 🔹 49 Tests, 77 ODIs, 11 T20Is
    🔹 336 international wickets
    🔹 Fastest #TeamIndia bowler to claim 100 wickets in ODIs

    Happy birthday, @MdShami11 👏

    Let's bring in his birthday by reliving his sensational 5-wicket haul against South Africa.📽️🙌

    — BCCI (@BCCI) September 3, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बीसीसीआई के अलावा भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने भी अपने तेज गेंदबाज को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी है.

  • Happy b'day Shami @MdShami11. Mehnat aur bowling dono karte raho daba ke 🤝😃

    — Virat Kohli (@imVkohli) September 3, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कोहली ने ट्विटर पर लिखा, "हैप्पी बर्थडे मोहम्मद शमी. मेहनत और बॉलिंग, दोनों करते रहो दबा के."

शमी के साथी तेज गेंदबाज उमेश यादव ने लिखा, "आग की तरह गति. जन्मदिन मुबारक मोहम्मद शमी."

अजिंक्य रहाणे ने ट्विट किया, "जन्मदिन मुबारक मोहम्मद शमी. अपका दिन अच्छा जाए भाई, जल्द ही मैदान पर मिलते हैं!"

क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल ने भी शमी को टिवट कर शुभकामनाएं दी, सीएबी ने लिखा, "#IndianCricketTeam और #TeamBengal के पेसर मोहम्मद शमी को जन्मदिन की बहुत बधाई #CAB."

विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा ने ट्विटर पर कहा, "आपको अच्छे स्वास्थ्य और हमेशा के लिए खुशी के साथ एक सुंदर दिन की शुभकामनाएं।. जन्मदिन की बधाई! मोहम्मद शमी."

शमी आईपीएल के 13वें सीजन में यूएई में किंग्स इलेवन पंजाब की तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई करेंगे. वो 2015 और 2019 विश्व कप में दूसरे सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं.

उन्होंने साथ ही 2019 विश्व कप में अफगानिस्तान के खिलाफ हैट्रिक ली थी और विश्व कप में हैट्रिक लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज बने थे. उनसे पहले चेतन शर्मा ने 1987 विश्व कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ हैट्रिक ली थी.

शमी ने 49 टेस्ट में 180, 77 वनडे में 144 और और 11 टी20 मैच में 12 विकेट लिए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.