हैदराबाद: दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज नील मैकेंजी को अपनी टीम का नया हाई परफॉर्मेंस बल्लेबाजी सलाहकार नियुक्त किया है. एक वेबसाइट में छपी खबर के मुताबिक वह पुरूष, महिला, अंडर-19 और अकादमी के साथ काम करेंगे.
नील मैकेंजी के साथ साथ दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने विसेंट बार्नेस को गेंदबाजी सलाहकार नियुक्त किया है.
बताते चलें कि मैकेंजी का यह टीम के साथ दूसरा कार्यकाल होगा. इससे पहले वह 2016 में टीम के साथ काम कर चुके हैं. 2016 के दौरान रसेल डोमिंगो दक्षिण अफ्रीका के हेड कोच थे. हालांकि जैक्स कैलिस 2019-20 सीजन में टीम के साथ थे, लेकिन उनके कार्यकाल को बढ़ाया नहीं गया.
बांग्लादेश के बल्लेबाजी कोच रह चुके मैकेंजी ने पद पर नियुक्त होने के बाद कहा, "मैं बांग्लादेश के साथ दो साल रह चुका हूं और उनके साथ विश्व कप में गया था. इसलिए मैं एक कोच के तौर पर आया हूं. मैं अपना काम करने को तैयार हूं."
44 वर्षीय नील मैकेंजी दक्षिण अफ्रीका के बड़े खिलाड़ियों में से एक रहे. उन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दक्षिण अफ्रीका के लिए 58 टेस्ट, 68 एकदिवसीय और दो टी20 मैच खेले हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 58 टेस्ट में 37.39 की औसत के साथ 3253, 64 वनडे में 37.51 की औसत के साथ 1688 और दो T20I में 87.50 के स्ट्राइक रेट के साथ 7 रन देखने को मिलें.
मैकेंजी ने 2009 में दक्षिण अफ्रीका के लिए अंतिम मुकाबला खेला था. नील मैकेंजी का दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट के साथ जुड़ना टीम के लिए काफी फायदेमंद साबीत हो सकता है.