लाहौर : पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने एक बयान में कहा, इन 25 महिला खिलाड़ियों के चुनने का भी पैमाना पीसीबी ने बनाया है. इस स्कीम तहत उन खिलाड़ियों को मदद दी जाएगी जो 2019-20 घरेलू सीजन में खेली हों, 2020-21 सीजन में उनका अनुबंध न हो और इस समय कोविड-19 के दौर में उनके पास नौकरी, अनुबंध और व्यवसाय न हो.
-
PCB announces financial support for unemployed women playershttps://t.co/vIoymRJVWT pic.twitter.com/1YYZ6WpuKU
— PCB Media (@TheRealPCBMedia) August 6, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">PCB announces financial support for unemployed women playershttps://t.co/vIoymRJVWT pic.twitter.com/1YYZ6WpuKU
— PCB Media (@TheRealPCBMedia) August 6, 2020PCB announces financial support for unemployed women playershttps://t.co/vIoymRJVWT pic.twitter.com/1YYZ6WpuKU
— PCB Media (@TheRealPCBMedia) August 6, 2020
जून में पीसीबी ने अनुबंधित महिला खिलाड़ियों की सूची निकाली थी जिसमें नौ केंद्रीय अनुबंधित क्रिकेटर और इतनी ही उभरती हुई महिला खिलाड़ियों से अनुबंध किया गया था। इन सभी को 12 महीने का अनुबंध दिया गया है जिसकी शुरुआत 1 जुलाई से हो रही है.
पीसीबी के हालिया फैसले के बाद अब कुल 43 महिला खिलाड़ियों को बोर्ड से मदद मिलेगी.
महिला विंग की मुखिया ऊरुज मुमताज ने कहा, "कोविड-19 के कारण महिला क्रिकेट की गतिविधियों पर ब्रेक लग गया है. इसने हमारी महिला खिलाड़ियों को काफी प्रभावित किया है. इनमें से कुछ अपने परिवार में इकलौती कमाने वाली हैं."
उन्होंने कहा, "जैसे महिला क्रिकेट धीर-धीरे बढ़ रहा है ये जरूरी है कि पीसीबी एक स्कीम लेकर आए जो न सिर्फ उनकी सुरक्षा करे, मदद करे बल्कि ये भी एहसास दिलाए कि पीसीबी उनको अहमियत देती है और इस मुश्किल समय में उनका ख्याल रखती है."