मुंबई: भारत के दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर ने कोरोनावायरस के कारण मौजूदा स्थिति को देखते हुए एक एनजीओ के माध्यम से शिवाजी नगर और गोवंदी एरिया के लोगों को महीने भर तक मदद करने का फैसला लिया है.
अपनालय नाम के एनजीओ ने तेंदुलकर को धन्यवाद देते हुए ट्वीट किया है, "अपनालय की मदद करने के लिए आगे आने के लिए धन्यवाद सचिन. सचिन 5000 हजार लोगों के एक महीने के राशन की जिम्मेदारी उठाएंगे. कई लोग हैं जिन्हें आपके समर्थन की जरूरत है. दान दीजिए."
सचिन ने अपनी तरफ से एनजीओ को सेवाएं जारी रखने के लिए प्रेरित किया.
उन्होंने लिखा, "अपना अच्छा काम जारी रखें."
-
My best wishes to @ApnalayaTweets to continue your work in the service of the distressed and needy. Keep up your good work.🙏🏻 https://t.co/1ZPVLK7fFb
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) April 9, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">My best wishes to @ApnalayaTweets to continue your work in the service of the distressed and needy. Keep up your good work.🙏🏻 https://t.co/1ZPVLK7fFb
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) April 9, 2020My best wishes to @ApnalayaTweets to continue your work in the service of the distressed and needy. Keep up your good work.🙏🏻 https://t.co/1ZPVLK7fFb
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) April 9, 2020
सचिन ने इससे पहले प्रधानमंत्री केयर्स फंड और मुख्यमंत्री राहत कोष में भी 25-25 लाख रुपए की मदद की है. तेंदुलकर चैरिटी से जुड़े रहे हैं और सामाजिक कार्यों में सहयोग करते रहते हैं, हालांकि ज्यादातर मामलों में ये बातें सामने नहीं आ पातीं.
सचिन के अलावा पठान बंधुओं- इरफान और युसुफ ने बड़ौदा पुलिस और हेल्थ डिपार्टमेंट को 4000 फेस मास्क दिए हैं. इनके अलावा सुनील गवास्कर, रोहित शर्मा, पुजारा , पहलवान बजरंग पूनिया, धावक हीमा दास और पीवी सिंधु समेत कई खिलाड़ियों ने इस बीमारी से लड़ने के लिए अपना योगदान दिया है.