नॉटिंघम : विश्वकप के पहले मैच में पाकिस्तान के द्वारा दिए गए 106 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरे वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल ने अर्धशतकीय पारी खेली. उन्होंने 34 गेंदों में 6 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 50 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने छक्कों के मामले में दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर एबी डिविलियर्स को पीछे छोड़ दिया है.
विश्वकप में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले खिलाड़ी
- 40 क्रिस गेल
- 37 एबी डिविलियर्स
- 31 रिकी पोंटिंग
- 29 ब्रैंडन मैकुलम
- 28 हर्शल गिब्स
- 27 सनथ जयसूर्या
- 27 सचिन तेंदुलकर
अपनी इस पारी के दौरान क्रिस गेल ने लगातार छठा अर्धशतक पूरा किया और एक खास क्लब में जगह बना ली है. वनडे क्रिकेट में लगातार सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के जावेद मियांदाद के नाम पर है. जिन्होंने लगातार 9 अर्धशतक लगाए हैं. इस लिस्ट में लगातार 6 बार 50 या उससे अधिक रन बनाने वाले 8 खिलाड़ी हैं.
वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा लगातार 50 या उससे अधिक रन
- 9 जावेद मियांदाद (पाकिस्तान) 1987
- 6 गॉर्डन ग्रीनिज (वेस्टइंडीज) 1979-80
- 6 एंड्रयू जोंस (न्यूजीलैंड) 1988-89
- 6 मार्क वॉ (ऑस्ट्रेलिया) 1999
- 6 मोहम्मद युसूफ (पाकिस्तान) 2003
- 6 केन विलियम्सन (न्यूजीलैंड) 2015
- 6 रॉस टेलर (न्यूजीलैंड) 2018
- 6 क्रिस गेल (वेस्टइंडीज) 2018-19*
फील्डिंग में भी गेल ने शानदार खेल दिखाया. वनडे क्रिकेट में वेस्टइंडीज की तरफ से सबसे ज्यादा कैच पकड़ने का रिकॉर्ड कार्ल हूपर के नाम पर था. जिसकी गेल ने बराबरी कर ली है. कार्ल हूपर और क्रिस गेल ने वनडे क्रिकेट में वेस्टइंडीज के लिए 120 कैच पकड़े हैं.
गेल की पिछली 6 वनडे पारियां
- 66 गेंद पर 76 रन
- 129 गेंद पर 135 रन
- 63 गेंद पर 50 रन
- 97 गेंद पर 162 रन
- 27 गेंद पर 77 रन
- 34 गेंद 50 रन